मैट्रिक, इंटर परीक्षा 2022 के लिए नवंबर के अंत तक जारी होगा एडमिट कार्ड, जैक ने जारी किया ये जरूरी आदेश
झारखंड में मैट्रिक इंटर की परीक्षा की तैयारी जोरों पर है, जैक ने इसके लिए सभी स्कूलों के लिए ये आदेश जारी किया है कि परीक्षा फॉर्म समय से जमा करवा दें. क्यों कि इसके बाद तिथि आगे नहीं बढ़ेगी. एडमिट कार्ड नवंबर के अंत तक जारी हो जाएगा
रांची : मैट्रिक और इंटर परीक्षा-2022 का परीक्षा फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. कोविड-19 के संक्रमण के कारण परीक्षा दो चरण में ली जा रही है. प्रथम चरण की परीक्षा दिसंबर में होगी. परीक्षार्थी बिना विलंब शुल्क के 13 नवंबर तक व विलंब शुल्क के साथ 18 नवंबर तक फॉर्म जमा कर सकते हैं. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने एक से 15 दिसंबर के बीच प्रथम चरण की परीक्षा लेने का निर्देश दिया है. परीक्षा पांच दिसंबर से शुरू होने की संभावना है.
एडमिट कार्ड वितरण की प्रक्रिया नवंबर के अंतिम सप्ताह में शुरू होगी. जैक ने सभी जिलों को परीक्षा केंद्र निर्धारण का निर्देश दिया है. पूर्व के वर्षों में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा मार्च में होती थी. जबकि, परीक्षा फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया अक्तूबर नवंबर में शुरू होती थी. परीक्षा के लिए पर्याप्त समय होने के कारण सामान्यतया फॉर्म जमा करने की तिथि बढ़ा दी जाती थी.
इस वर्ष दिसंबर में ही परीक्षा होने के कारण तिथि नहीं बढ़ पायेगी. जैक ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया तय समय के अंदर पूरा करने के निर्देश दिये हैं. परीक्षा फॉर्म जमा करने को लेकर विस्तृत जानकारी जैक की वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in से प्राप्त की जा सकती है. प्रथम चरण की परीक्षा में सभी प्रश्न बहुवैकल्पिक होंगे. परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जायेगी. जबकि, दूसरे चरण की परीक्षा में मिश्रित प्रश्न पूछे जायेंगे.
-
बिना विलंब शुल्क के 13 नवंबर तक व विलंब शुल्क के साथ 18 नवंबर तक फॉर्म जमा कर सकते हैं
-
प्रथम चरण की परीक्षा ओएमआर शीट पर, सभी प्रश्न बहुवैकल्पिक होंगे
मॉडल सेट प्रश्न पत्र आज होगा जारी
मैट्रिक व इंटर परीक्षा 2022 के परीक्षार्थियों के लिए सोमवार को मॉडल सेट प्रश्न पत्र जारी किया जायेगा. मैट्रिक व इंटर के परीक्षार्थियों के लिए पांच-पांच सेट मॉडल प्रश्न पत्र जारी होगा. वहीं, कक्षा नौ व 11वीं के विद्यार्थियों के लिए दो सेट प्रश्न पत्र जारी किया जायेगा. परीक्षार्थी प्रश्न पत्र झारखंड एकेडमिक काउंसिल की वेबसाइट पर देख सकेंगे.
Posted By : Sameer Oraon