23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10th, 12th Exam: झारखंड में घटेंगे बीते साल की तुलना में परीक्षा केंद्र, जानें कितने विद्यार्थी होंगे शामिल

झारखंड में मैट्रिक-इंटर की परीक्षा में इस साल लगभग आठ लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे. मैट्रिक की परीक्षा में लगभग 4.50 लाख और इंटर में 3.50 लाख परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे

झारखंड में इस वर्ष मैट्रिक व इंटर की परीक्षा 1400 केंद्रों पर होगी. जिला स्तर पर परीक्षा केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. इसे लेकर जिलों ने भी जैक को रिपोर्ट भेज दी है. इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में कम परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. पिछले वर्ष कुल 1936 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. कोविड के कारण पिछले वर्ष परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ायी गयी थी. इस वर्ष पूर्व की भांति केंद्रों का निर्धारण किया गया है.

वर्ष 2023 की मैट्रिक-इंटर की परीक्षा में लगभग आठ लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे. मैट्रिक की परीक्षा में लगभग 4.50 लाख और इंटर में 3.50 लाख परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ी है. मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 14 मार्च से शुरू होगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. इस वर्ष शत-प्रतिशत पाठ्यक्रम के आधार पर परीक्षा ली जायेगी. उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन अप्रैल में शुरू होगा, जबकि 15 जून तक रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा.

मैट्रिक का परीक्षा केंद्र प्रखंड स्तर पर :

परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मैट्रिक का परीक्षा केंद्र यथा संभव प्रखंड स्तर पर बनाया गया है, जबकि इंटर का परीक्षा केंद्र अनुमंडल स्तर पर बनाया गया है. मैट्रिक की परीक्षा प्रथम पाली व इंटर की परीक्षा द्वितीय पाली में होगी. कई ऐसे परीक्षा केंद्र भी हैं. जहां मैट्रिक व इंटर दोनों परीक्षा होगी.

रांची में बनाये गये 159 परीक्षा केंद्र :

रांची में 159 केंद्रों पर मैट्रिक व इंटर की परीक्षा होगी. मैट्रिक की परीक्षा के लिए 102 व इंटर की परीक्षा के लिए 57 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. रांची से मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में लगभग 82 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. इस वर्ष मैट्रिक से अधिक परीक्षार्थी इंटर में हैं.

ऑनलाइन विशेष कक्षा चलेगी

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय व झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय के मैट्रिक व इंटर के परीक्षार्थियों के लिए विशेष कक्षा का संचालन किया जायेगा. जेसीइआरटी ने इस संबंध में पत्र जारी कर दिया है. विशेष कक्षा का संचालन ऑनलाइन जेसीइआरटी द्वारा किया जायेगा. इसके लिए रूटिन स्कूलों को भेजा गया है. कक्षा 10वीं की छात्राओं के लिए कक्षा संचालन एक से दो बजे तक और कक्षा 12वीं की छात्राओं के लिए दो से तीन बजे तक कक्षा का संचालन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें