JAC मैट्रिक-इंटर परीक्षा को लेकर दिशा निर्देश जारी, रांची के 81,216 छात्र होंगे शामिल

रांची में 220 केंद्रों पर मैट्रिक व इंटर के 81,216 विद्यार्थी परीक्षा देंगे. मैट्रिक परीक्षा के लिए 100 केंद्र बनाये गये हैं, जहां 38, 041 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2023 5:53 AM
an image

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा आयोजित मैट्रिक व इंटर की परीक्षा अब एक ही टर्म में होगी. जैक बोर्ड की स्वीकृति के बाद झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इस संबंध में शनिवार को दिशा-निर्देश जारी कर दिया. जैक द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि अब ओएमआर शीट पर परीक्षा नहीं होगी. परीक्षा केवल उत्तरपुस्तिका पर ली जायेगी. परीक्षा में 30 फीसदी प्रश्न बहुविकल्पीय, 50 फीसदी प्रश्न लघु उत्तरीय, दीर्घ उत्तरीय व शेष 20 फीसदी का आंतरिक मूल्यांकन होगा. अब मैट्रिक की परीक्षा 9.45 से एक बजे तक व इंटर की परीक्षा दो से 5.15 बजे तक होगी. इसमें परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए दिया जानेवाला 15 मिनट का अतिरिक्त समय भी शामिल है.

220 केंद्रों पर 81,216 छात्र देंगे परीक्षा

रांची में 220 केंद्रों पर मैट्रिक व इंटर के 81,216 विद्यार्थी परीक्षा देंगे. मैट्रिक परीक्षा के लिए 100 केंद्र बनाये गये हैं, जहां 38, 041 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. वहीं, इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 120 केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें 43,175 विद्यार्थी शामिल होंगे. उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा को लेकर हुई बैठक में यह जानकारी दी गयी. डीसी ने संबंधित अधिकारियों को कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर निर्देश दिया. वहीं, परीक्षा केंद्रों में बिजली, पानी व शौचालय की व्यवस्था कराने को कहा.

Also Read: JAC Board 11th Result 2023: झारखंड बोर्ड कक्षा 11वीं का रिजल्ट इस दिन होगा जारी, यह है लेटेस्ट अपडेट

परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी की मरम्मत कराने और नया कैमरा लगाने का भी निर्देश दिया. डीसी ने यह भी कहा कि परीक्षा केंद्र उसी प्रखंड मुख्यालय में बनाया जाये, जहां राष्ट्रीयकृत बैंक और थाना हो, ताकि विधि व्यवस्था का समुचित प्रबंध हो सके. परीक्षा के दिन दंडाधिकारी की देखरेख में ओएमआर शीट, प्रश्न व उत्तरपुस्तिकाएं सुबह 8:30 बजे तक केंद्रों पर पहुंचा दिये जायें. वहीं, परीक्षा खत्म होने के बाद ओएमआर शीट व उत्तरपुस्तिका को कोषागार में पहुंचाया जाये. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथलेश केरकेट्टा, सिटी एसपी राजकुमार मेहता आदि मौजूद थे.

Exit mobile version