झारखंड में 8वीं और 9वीं की तरह क्या मैट्रिक और इंटर की भी परीक्षाएं टल जाएंगी? जैक बोर्ड के नए चेयरमैन को लेकर बड़ा अपडेट

JAC Board Exam 2025: जैक बोर्ड के अध्यक्ष की नियुक्ति सात फरवरी तक नहीं हुई तो मैट्रिक-इंटर की परीक्षाएं टल सकती हैं. 11 फरवरी से झारखंड में मैट्रिक-इंटर की परीक्षाएं प्रस्तावित हैं. आठवीं और नौवीं कक्षा की परीक्षाएं पहले ही स्थगित की जा चुकी हैं.

By Guru Swarup Mishra | February 6, 2025 6:00 AM

JAC Board Exam 2025: रांची-झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति नहीं होने की वजह से आठवीं और नौवीं कक्षा की परीक्षाएं पहले ही स्थगित की जा चुकी हैं. अगर सात फरवरी तक अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति नहीं होती है तो मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं भी टल सकती हैं क्योंकि इस तारीख के बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र उपलब्ध कराने से लेकर जिलों तक परीक्षा सामग्री पहुंचाने की प्रक्रिया पूरी करने में परेशानी हो सकती है.

मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं 11 फरवरी से प्रस्तावित

झारखंड में मैट्रिक व इंटर की परीक्षाएं 11 फरवरी से प्रस्तावित हैं. मैट्रिक की परीक्षा में 4,11,536 और इंटर की परीक्षा में 3,31,616 विद्यार्थियों को शामिल होना है. जैक अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का पद 18 जनवरी से ही रिक्त है. परीक्षा शुरू होने में अब एक सप्ताह से भी कम का समय बचा है, लेकिन परीक्षार्थियों को अब तक एडमिट कार्ड नहीं मिला है. जबकि, जैक द्वारा जारी निर्देश के अनुरूप 25 जनवरी से मैट्रिक और 28 जनवरी से इंटर का प्रवेश पत्र डाउनलोड किया जाना था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. यह समस्या क्यों हुई, इस संबंध में जैक की ओर से परीक्षार्थियों को कोई आधिकारिक जानकारी अब तक नहीं दी गयी है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल में परीक्षा संबंधित सभी कार्य अध्यक्ष की अनुमति से ही होते हैं. ऐसे में अगर मैट्रिक व इंटर की परीक्षाएं स्थगित की जाती हैं, तो नयी तिथि की घोषणा भी अध्यक्ष की नियुक्ति के बिना नहीं हो सकती है. अध्यक्ष के बिना 11 फरवरी की परीक्षा स्थगित कर आगे की परीक्षा निर्धारित तिथि के अनुरूप लेना भी संभव नहीं है, क्योंकि इसके लिए अध्यक्ष की अनुमति की जरूरत होगी. यानी वर्तमान परिस्थिति में अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं होने तक जैक द्वारा केवल परीक्षा स्थगित की जा सकती है.

चल रही नियुक्ति प्रक्रिया, एक-दो दिन में हो सकता है निर्णय

झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष की नियुक्ति की अधिसूचना बुधवार को जारी होने की संभावना थी, पर अधिसूचना जारी नहीं हो सकी. विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रक्रिया अंतिम चरण में है. एक-दो दिनों में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की जा सकती है. इस संबंध में विभाग द्वारा प्रस्ताव भेजा गया है.

ये भी पढ़ें: झारखंड में 15 हजार को मिलेगा रोजगार, बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में हेमंत सोरेन को मिला 26 हजार करोड़ निवेश का प्रस्ताव

Next Article

Exit mobile version