jac board latest news 2020 : मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में इस बार 30 प्रतिशत प्रश्न होंगे एक अंक वाले
वर्ष 2021 की मैट्रिक और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र का पैटर्न बदलने की तैयारी की जा रही है
रांची : वर्ष 2021 की मैट्रिक और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र का पैटर्न बदलने की तैयारी की जा रही है. विभाग के प्रस्ताव के अनुरूप मैट्रिक और इंटर बोर्ड परीक्षा में बहुविकल्पीय, रिक्त स्थान भरें, अति लघु उत्तरीय प्रश्न की संख्या बढ़ायी जायेगी. विभिन्न विषयों में 20 से 30 फीसदी तक प्रश्न ‘एक अंक’ के होंगे. एक अंक वाले प्रश्न में अधिकतर बहुविकल्पीय होंगे, जबकि कुछ प्रश्न रिक्त स्थान भरें व कुछ प्रश्नों का जवाब परीक्षार्थियों को एक वाक्य में देने के लिए कहा जायेगा.
प्रश्नपत्र पैटर्न में बदलाव को लेकर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव राहुल शर्मा, झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह और जैक सचिव महीप कुमार सिंह की बैठक भी हुई है. बैठक में प्रश्नपत्र के पैटर्न के बदलाव पर सहमति बनी. कोविड-19 को देखते हुए प्रश्नपत्र को और अधिक स्टूडेंट फ्रेंडली बनाने का निर्णय लिया गया.
साथ ही बदले हुए प्रश्नपत्र पैटर्न के अनुरूप जैक द्वारा दिसंबर अंत तक मॉडल प्रश्नपत्र तैयार किया जायेगा. जैक की वेबसाइट व शिक्षा विभाग द्वारा तैयार किये गये ऐप पर माॅडल प्रश्नपत्र उपलब्ध कराया जायेगा.
अधिकतम 15 फीसदी प्रश्न होते थे एक अंक के :
मौजूदा वक्त में मैट्रिक व इंटर बोर्ड परीक्षा में विभिन्न विषयों में अधिकतम 15 फीसदी प्रश्न एक अंक के पूछे जाते थे. इनमें कुछ विषयों में एक अंकवाले प्रश्नों की संख्या काफी कम होती थी. कुछ विषयों में बहुविकल्पीय प्रश्नों की संख्या अधिकतम पांच तक थी. अब सभी विषयों में इसकी संख्या बढ़ायी जायेगी.
सिलेबस में 40% की हुई कटौती
राज्य में कोविड-19 के कारण 17 मार्च से विद्यालय बंद हैं. इसे देखते हुए शिक्षा विभाग ने पाठ्यक्रम में 40 फीसदी की कटौती की है. पाठ्यक्रम में कटौती के बाद अब प्रश्नपत्र के पैटर्न में बदलाव का प्रारूप भी फाइनल कर लिया गया है.
posted by : sameer oraon