JAC Board Paper Leak Case: प्रश्न पत्र वायरल होने की जांच शुरू, जैक ने कहा- अगले सप्ताह तक पूरी हो जाएगी प्रक्रिया

JAC Board Paper Leak Case: झारखंड बोर्ड इंटर साइंस के प्रश्न पत्र वायरल होने की जांच शुरू हो गई है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल का कहना है कि अगले सप्ताह तक जांच प्रकिया पूरी जाएगी.

By Jaya Bharti | February 25, 2024 1:15 PM

JAC Board Paper Leak Case: इंटरमीडिएट रसायन शास्त्र के प्रश्न पत्र वायरल मामले की जांच करायी जायेगी. परीक्षा केंद्र से प्रश्न पत्र वायरल हुआ, तो वहां के केंद्राधीक्षक पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. अगले सप्ताह तक जांच प्रकिया पूरी हो जायेगी. यह कहना है झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) का.

जांच की प्रक्रिया शुरू

जैक की ओर से कहा गया कि प्रारंभिक स्तर पर जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जैक के एक पदाधिकारी ने कहा कि हर परीक्षा के प्रत्येक प्रश्न में बार कोड लगा होता है. किस बार कोड का प्रश्न पत्र किस जिले व केंद्र पर भेजा गया था, इसकी जांच की जा रही है.

परीक्षा के 17 मिनट पहले वायरल हो गया था पेपर

उल्लेखनीय है कि 23 फरवरी को हुए इंटर रसायन शास्त्र विषय की परीक्षा का प्रश्नपत्र परीक्षा शुरू होने के लगभग 17 मिनट पहले वायरल होने की बात सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक, झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की इंटर साइंस के रसायन का प्रश्न पत्र 23 फरवरी की दोपहर 1:43 बजे वायरल हो गया था. दोपहर 2:00 बजे से शुरू होनेवाली परीक्षा शाम 5:00 बजे तक होनी थी. केमेस्ट्री का पेपर परीक्षा से पहले टेलीग्राम और व्हाट्सअप ग्रुप में वायरल हो रहा था, जो प्रश्न पत्र वायरल हो रहा था, वही प्रश्न परीक्षा में पूछे गये.

मेहनत करनेवाले बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ : छात्र

शाम 5:00 बजे के बाद विद्यार्थी जब परीक्षा देकर निकले, तो प्रश्न पत्र मिलाया गया, जिसमें प्रश्न एक समान पाये गये. 10वीं, 11वीं और 12वीं क्वेशन पेपर नामक व्हाट्सऐप ग्रुप में दोपहर 1:43 बजे प्रश्न पत्र डाला गया है. विद्यार्थियों ने कहा कि प्रश्न पत्र वायरल होने के कारण बच्चे दो बजे के आसपास ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करते हैं. इस तरह मेहनत करनेवाले बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है.

Also Read: JAC Board Paper Leak: परीक्षा से 17 मिनट पहले वायरल हो गया इंटर केमेस्ट्री का पेपर

Next Article

Exit mobile version