JAC Board Result 2021 : जैक द्वारा तैयार मैट्रिक-इंटर रिजल्ट फॉर्मूले को झारखंड सरकार ने दी हरी झंडी, जानें कब तक आ सकती है रिजल्ट

परंतु विभाग ने वैसे परीक्षार्थी जिनकी प्रायोगिक परीक्षा अब तक नहीं हुई थी, उनकी प्रायोगिक परीक्षा लेने को लेकर भेजे गये प्रस्ताव पर तत्काल आगे की कार्रवाई नहीं करने को कहा है. विभाग द्वारा जैक को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि प्रायोगिक परीक्षा लेने के संबंध में पहले आपदा प्रबंधन विभाग को प्रस्ताव भेजा जायेगा. आपदा प्रबंधन विभाग की सहमति मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. इस संबंध में झारखंड एकेडमिक काउंसिल को अलग से पत्र भेजा जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2021 11:56 AM

JAC 10th 12th Result News Today रांची : मैट्रिक-इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 के रिजल्ट तैयार करने के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री की सहमति मिल गयी है. जैक द्वारा इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को भेजा गया था. जैक द्वारा रिजल्ट तैयार करने को लेकर बनाये गये फॉर्मूला को सरकार की सहमति मिलने के बाद आगे की कार्रवाई पूरी करने को कहा गया है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा इससे संबंधित पत्र जैक को गुरुवार को भेज दिया गया. स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा जैक को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि परीक्षाफल प्रकाशन को लेकर तैयार किये गये मापदंड के आधार पर रिजल्ट जारी किया जा सकता है. रिजल्ट तैयार करने को लेकर तय प्रक्रिया के अनुरूप आगे की कार्रवाई करने को कहा गया है.

परंतु विभाग ने वैसे परीक्षार्थी जिनकी प्रायोगिक परीक्षा अब तक नहीं हुई थी, उनकी प्रायोगिक परीक्षा लेने को लेकर भेजे गये प्रस्ताव पर तत्काल आगे की कार्रवाई नहीं करने को कहा है. विभाग द्वारा जैक को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि प्रायोगिक परीक्षा लेने के संबंध में पहले आपदा प्रबंधन विभाग को प्रस्ताव भेजा जायेगा. आपदा प्रबंधन विभाग की सहमति मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. इस संबंध में झारखंड एकेडमिक काउंसिल को अलग से पत्र भेजा जायेगा.

20 जुलाई तक जारी हो सकता रिजल्ट

मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट 20 जुलाई तक जारी होने की संभावना है. परीक्षार्थियों के आंतरिक मूल्यांकन का प्राप्तांक पोर्टल पर अपलोड करने को लेकर एक-दो दिनों में दिशा-निर्देश जारी किया जा सकता है.

नौ व 11वीं में मिले अंक के आधार पर तैयार किया जायेगा रिजल्ट

कोविड-19 के संक्रमण के कारण वर्ष 2021 की मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा नहीं लेने का निर्णय लिया गया है. इस वर्ष मैट्रिक व इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों का रिजल्ट कक्षा नौ और 11वीं के रिजल्ट के आधार पर तैयार किया जायेगा. इसके अलावा वैसे विषय जिसमें प्रायोगिक परीक्षा नहीं होती है, उनमें 20 अंकों का आंतरिक मूल्यांकन किया जायेगा. आंतरिक मूल्यांकन संबंधित स्कूल व काॅलेज के स्तर पर होगा. इसके लिए स्कूल व काॅलेजों में कमेटी गठित करने का निर्देश पूर्व में ही झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version