18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JAC Board Result: झारखंड मैट्रिक रिजल्ट में लड़कियों का दबदबा, टॉप 10 में 44 में से 34 लड़कियां

झारखंड 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम जारी हो गया है. मैट्रिक के रिजल्ट में इस साल टॉप 10 में इस वर्ष 44 विद्यार्थी हैं. जिसमें 34 लड़कियां हैं.

रांची : झारखंड एकेडिमिक काउंसिल ने शुक्रवार को रिकॉर्ड समय से पहले 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया. इस साल के रिजल्ट में लड़कियों का दबदबा देखने को मिला है. टॉप 10 में इस वर्ष 44 विद्यार्थी हैं. जिसमें 34 लड़कियां हैं. और सिर्फ 10 लड़के हैं. इसमें हजारीबाग जिले की ही 20 लड़कियां हैं. लेकिन वहीं अगर हम टॉप 5 की लिस्ट देखें तो उसमें 6 लोग हैं. जिसमें 4 लड़कियां हैं और सिर्फ 2 लड़के हैं.

ज्योत्सना ज्योति है टॉप पर

जैक 10 बोर्ड के रिजल्ट में ज्योत्सना ज्योति ने टॉप किया है. वह इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय की छात्रा है. टॉप 3 इसी विद्यालय की छात्राएं काबिज है. दूसरे स्थान पर सना कुमारी, तीसरे स्थान पर करिशमा कुमारी और सृष्टि सौम्या है. जबकि चौथे स्थान पर तीन नाम है. जिसमें से 2 रांची के हैं, जबकि 1 छात्रा इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय की है. इस स्थान पर प्रतिभा महतो, सुमित कुमार महतो और सुप्रिया कुमारी है.

पास परसेंटेज के मामले में भी लड़कियां आगे

इस साल 10 की परीक्षा में कुल 4,18,623 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. जिसमें 3,78,398 छात्र सफल हुए. जिसमें 1,77,849 लड़के हैं जबकि 2,00,549 लड़कियां शामिल हैं. लड़कियों का पास परसेंटेज जहां 91% है तो वहीं, लड़कों का 89.70% है. अगर आप भी अपना मैट्रिक का रिजल्ट देखने चाहते हैं तो जैक का आधिकारिक वेबसाइट jac.jharhand.gov.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं. इसके लिए आपको वेबसाइट पर जाकर रोल कोड और रोल नंबर डालना होगा. गौरतलब है कि जैक ने इस साल 6 से 26 फरवरी 2024 के बीच परीक्षा आयोजित की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें