झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मैट्रिक का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. इसमें 4, 07, 559 छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं. जैक द्वारा जारी आंकड़ों को देखें तो इस बार 2, 69, 913 छात्र- छात्राओं ने प्रथम श्रेणी से पास किये हैं. जबकि 1,26, 563 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में है. 11,083 स्टूडेंट्स ने तीसरे श्रेणी में अपनी जगह बनायी है. लेकिन अगर हम पिछले 8 सालों के परीक्षा परिणाम पर नजर डालें तो 10वीं बोर्ड के परिणाम में हर साल उतार चढ़ाव देखने को मिला है. हालांकि, उत्तीर्णता के दृष्टिकोण से साल 2021 सबसे स्वर्णिम काल रहा. जहां 95.95 छात्रों ने सफलता हासिल की थी.
जैक 10वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम में साल दर साल उतार चढ़ाव सुधार देखने को मिला है. वहीं अगर हम परीक्षा में उपस्थिति की दर की बात करें तो कमोबेस ऐसी ही स्थिति देखने को मिलती है. साल 2016 के परीक्षा परिणाम पर डालें तो उस वक्त 4, 74, 230 छात्रों ने 10वीं की परीक्षा दी थी, जिसमें से 3,17, 665 छात्रों ने सफालता पायी थी. यानी कि 67.54 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए थे. वहीं, अगर हम वर्ष 2023 की बात करें तो इस साल 4, 27, 294 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. जिसमें से 4, 07, 559 विद्यार्थी सफल हुए. यानी कि 95.38 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए.
साल कितने छात्र सफल हुए पास प्रतिशत
2016 3, 17, 665 67.54
2017 3,14, 296 67.83
2018 2,55,175 59.56
2019 3,10, 349 70.81
2020 2,89,148 75.07
2021 4,17,246 95.95
2022 3,74,623 95.78
2023 4,07,559 95.38
जैक 10वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम में एक बार फिर लड़कियों का दबदबा देखने को मिला है. आयोग के आंकड़ों के अनुसार इस 95.54 प्रतिशत लड़कियां पास हुईं हैं, तो 95.19 प्रतिशत लड़कों ने बाजी मारी है. श्रेया सोनगिरी 490 अंक लाकर स्टेट टॉपर बनीं है. वहीं दूसरे स्थान पर सौरभ कुमार पॉल हैं जिन्हें 489 अंक मिले हैं.