Loading election data...

Jac 8th result 2020 : JAC की आठवीं बोर्ड में 91.60 फीसदी विद्यार्थी पास, सबसे ज्यादा बच्चे रांची में फेल हुए, jac.nic.in पर देखें रिजल्ट

Jac 8th result 2020: रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की आठवीं की परीक्षा का रिजल्ट आ गया है. गुरुवार को जैक अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने परीक्षा के परिणाम जारी किये. इस बार आठवीं बोर्ड में 91.60 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं. सबसे ज्यादा बच्चे रांची में फेल हुए हैं. गिरीडीह जिला के सबसे ज्यादा बच्चो ने ग्रेड ए प्लस, ग्रेड ए, ग्रेड बी और ग्रेड सी हासिल किया. हालांकि, पास होने वाले कुल विद्यार्थियों के मामले में सिमडेगा जिला अव्वल रहा. यहां के सबसे ज्यादा 92.36 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. अपना रिजल्ट देखने के लिए परीक्षार्थी इन वेबसाइट्स पर जा सकते हैं. इन वेबसाइट्स पर छात्र अपना रिजल्ट देख सकते हैं. jac.nic.in, jacresults.com, jac.jharkhand.gov.in and jharresults.nic.in बता दें कि इस बार लगभग पांच लाख 12 हजार छात्रों ने आठवीं बोर्ड की परीक्षा दी थी. इससे पहले 9वीं का भी रिजल्ट जारी हो किया गया था. अगर बात करें दसवीं और 12वीं की, तो फिलहाल पेपर की जांच की जा रही है. जुलाई तक परिणाम आ जाने की उम्मीद है.

By Panchayatnama | June 4, 2020 2:59 PM

Jac 8th result 2020: रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की आठवीं की परीक्षा का रिजल्ट आ गया है. गुरुवार को जैक अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने परीक्षा के परिणाम जारी किये. इस बार आठवीं बोर्ड में 91.60 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं. सबसे ज्यादा बच्चे रांची में फेल हुए हैं. गिरीडीह जिला के सबसे ज्यादा बच्चो ने ग्रेड ए प्लस, ग्रेड ए, ग्रेड बी और ग्रेड सी हासिल किया. हालांकि, पास होने वाले कुल विद्यार्थियों के मामले में सिमडेगा जिला अव्वल रहा. यहां के सबसे ज्यादा 92.36 फीसदी बच्चे पास हुए हैं.

अपना रिजल्ट देखने के लिए परीक्षार्थी इन वेबसाइट्स पर जा सकते हैं. इन वेबसाइट्स पर छात्र अपना रिजल्ट देख सकते हैं. jac.nic.in, jacresults.com, jac.jharkhand.gov.in and jharresults.nic.in बता दें कि इस बार लगभग पांच लाख 12 हजार छात्रों ने आठवीं बोर्ड की परीक्षा दी थी. इससे पहले 9वीं का भी रिजल्ट जारी हो किया गया था. अगर बात करें दसवीं और 12वीं की, तो फिलहाल पेपर की जांच की जा रही है. जुलाई तक परिणाम आ जाने की उम्मीद है.

इस वर्ष 19.62 फीसदी विद्यार्थियों ने ग्रेड ए+ यानी 80 फीसदी से अधिक अंक हासिल किये हैं. 38.84 फीसदी बच्चों को ग्रेड ए मिला है. इनका अंक प्रतिशत 60 फीसदी से 80 फीसदी के बीच है. वहीं, 20.03 फीसदी विद्यार्थियों को ग्रेड बी (60 फीसदी से कम) हासिल हुआ है, जबकि 11.19 फीसदी बच्चों को ग्रेड सी यानी 45 फीसदी से कम मार्क्स मिले हैं. 8.23 फीसदी बच्चे ऐसे हैं, जिनको 33 फीसदी से भी कम अंक मिले हैं. रांची में 91.44 फीसदी बच्चे पास हुए हैं.

सिमडेगा में सबसे ज्यादा 92.32 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. यहां से 9,819 बच्चों ने परीक्षा दी थी. इसमें 2021 को ए+ ग्रेड मिला है, तो 3,917 को ए, 2,029 को बी, 1,098 को सी ग्रेड मिला है. 754 बच्चों को डी ग्रेड मिला है. ये सभी फेल हो गये हैं. 588 बच्चों ने परीक्षा ही नहीं दी.

आठवीं बोर्ड के लिए इस वर्ष 5,14,639 बच्चों ने पंजीकरण कराया था. इसमें 5,03,862 ने परीक्षा दी. 10,777 बच्चों ने किन्हीं कारणों से परीक्षा नहीं दी, जबकि 42,349 विद्यार्थी फेल हो गये.

सबसे ज्यादा 1,99,871 विद्यार्थियों ने ए ग्रेड हासिल किया है. 1,00,981 विद्यार्थियों ने 80 फीसदी से अधिक अंक लाकर ए+ ग्रेड हासिल किया. 1,03,059 बच्चों ने बी ग्रेड हासिल किया, तो 57,602 बच्चे सी ग्रेड से पास हुए. सर्वश्रेष्ठ रिजल्ट देने वाले जिलों में सिमडेगा (92.32 फीसदी), पाकुड़ (92.31 फीसदी), सरायकेला-खरसावां (92.08 फीसदी), गिरिडीह (92.06 फीसदी) और कोडरमा (92.04 फीसदी) शामिल हैं.

ग्रेड ए प्लस की बात हो या ग्रेड ए, ग्रेड बी और ग्रेड सी. हर मामले में गिरिडीह जिला पहले नंबर पर है. यहां के 8,150 बच्चों ने 80 फीसदी से अधिक अंक हासिल किये हैं, तो 16,199 बच्चों ने ए ग्रेड प्राप्त किया है. 8,366 बच्चों को बी ग्रेड मिला है, तो 4,726 बच्चों ने सी ग्रेड हासिल किया है. रांची के 3386 बच्चे फेल हुए हैं.

यह एक जिला में फेल होने वाले बच्चों की सबसे ज्यादा संख्या है. रांची जिला के 7,762 बच्चों को ए प्लस ग्रेस मिला है, तो 15,761 को ए, 8,100 को बी और 4,567 को सी ग्रेड मिला है. रांची के कुल 91.44 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. यहां से कुल 39,576 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. पंजीकरण कुल 40,391 विद्यार्थियों ने कराया था.

ऐसे देख सकते हैं अपना रिजल्ट

रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षार्थी ऊपर बताये गये वेबसाइट्स के लिंक पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए छात्रों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर और सिक्युरिटी कोड डालना होगा. इसके बाद रिजल्ट आपके सक्रीन पर दिखाई देगा.

Posted By: Pawan Singh

Next Article

Exit mobile version