JAC द्वारा संचालित होने वाली ये परीक्षाएं हो सकती है प्रभावित, सचिव का पद है खाली

झारखंड में इस माह मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति प्रवेश परीक्षा, मैट्रिक-इंटर संपूरक परीक्षा और इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय प्रवेश परीक्षा प्रस्तावित है.

By Sameer Oraon | July 5, 2023 1:19 PM
an image

झारखंड में इस माह जैक द्वारा संचालित कई परीक्षाएं होना प्रस्तावित हैं, लेकिन ये सभी परीक्षाएं प्रभावित हो सकती हैं. इकी बड़ी वजह जैक सचिव का पद खाली होना है. ज्ञात हो कि जैक सचिव मंदीप सिंह 30 जून को अपने पद से सेवानिवृत्त हो गये थे. तब से लेकर जैक के नये सचिव को लेकर कोई घोषणा नहीं है. सचिव का पद रिक्त होने से कई कार्यों में परेशानी हो सकती है.

कौन-कौन सी परीक्षाएं हैं प्रस्तावित

झारखंड में इस माह मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति प्रवेश परीक्षा, मैट्रिक-इंटर संपूरक परीक्षा और इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय प्रवेश परीक्षा प्रस्तावित है. लेकिन ये सभी परीक्षाएं अपने तय समय पर हो जाएं फिलहाल इसकी संभावनाएं कम लग रही हैं. क्योंकि परीक्षा के लिए जारी प्रवेश पत्र में सचिव का हस्ताक्षर होता है. बिना इसके कोई परीक्षाएं संचालित नहीं होती है.

Also Read: जल्दी करें, JAC 10वीं और 12वीं की स्क्रूटनी के लिए आवेदन करने की तिथि समाप्त हो रही है, जानें पूरी प्रक्रिया
क्या हैं सचिव के कार्य

जैक का सचिव परिषद का प्रशासनिक पदाधिकारी होता है.

उस पर विभिन्न कार्य के लिए आय व्यय का समस्त उत्तरदायित्व होता है.

इसके अलावा आयोग द्वारा संचालित सफल अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र निर्गित कराता है.

वह समय समय पर परिषद द्वारा होने वाले बैठक की कार्यवाही को संचालित करता है. इतना ही नहीं उन्हें परिषद की बैठक बुलाने और उसमें उपस्थित होने का अधिकार है

सचिव मंदीप सिंह ने साल 2018 में किया था पद भार ग्रहण

झारखंड अधिविध परिषद के सचिव मंदीप सिंह ने साल 2018 में जैक सचिव का पदभार ग्रहण किया था. जैक सचिव से पहले वो बोकारो में जिला शिक्षा पदाधिकारी के रूप में कार्यरत थे. उनके कार्यकाल में मैट्रिक इंटर के रिजल्ट में जबरदस्त सुधार देखने को मिला है.

Exit mobile version