15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JAC Exam Schedule 2021 : झारखंड में मैट्रिक और इंटर परीक्षा का शिड्यूल हुआ जारी, यहां देखें टाइम टेबल

JAC Board- Inter Exam 2021 Latest News, JAC, 10th-12th Exam Time Table 2021, Ranchi : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council- JAC) ने मैट्रिक और इंटर की परीक्षा का शिड्यूल जारी किया है. मैट्रिक (Jharkhand Board 10th Exam) और इंटर (Jharkhand Board 12th Exam) की परीक्षा आगामी 4 मई, 2021 से शुरू होकर 21 मई, 2021 तक चलेगी. यहां JAC द्वारा जारी पूरी शिड्यूल देख सकते हैं.

JAC Board- Inter Exam 2021 Latest News, JAC, 10th-12th Exam Time Table 2021, Ranchi : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council- JAC) ने मैट्रिक और इंटर की परीक्षा का शिड्यूल जारी किया है. मैट्रिक (Jharkhand Board 10th Exam) और इंटर (Jharkhand Board 12th Exam) की परीक्षा आगामी 4 मई, 2021 से शुरू होकर 21 मई, 2021 तक चलेगी. यहां JAC द्वारा जारी पूरी शिड्यूल देख सकते हैं.

JAC द्वारा संचालित मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में झारखंड से करीब साढ़े सात लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. इसके तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारिख दूसरी बार बढ़ायी है, ताकि मैट्रिक और इंटर की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को कोई परेशानी ना हो. विगत 02 जनवरी, 2021 से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गया है.

जैक ने पहले बिना विलंब शुल्क के 22 जनवरी, 2021 तक ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि निर्धारित की थी, वहीं विलंब शुल्क के साथ 23 से 31 जनवरी, 2021 तक आवेदन किया जा सकता था. लेकिन, स्टूडेंट्स की परेशानी को देखते हुए जैक ने ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ा दी. अब बिना विलंब शुल्क के 6 फरवरी, 2021 और विलंब शुल्क के साथ 7 फरवरी से 18 फरवरी तक आवेदन जमा कर सकते हैं.

Also Read: झारखंड के वृद्ध और अस्वस्थ कलाकारों को मिलेगा पेंशन, CM हेमंत सोरेन ने दी मंजूरी मैट्रिक- इंटर परीक्षा, 2021 का शिड्यूल

पहले पाली में मैट्रिक की परीक्षा होगी. यह परीक्षा सुबह 9.45 बजे से 1.00 बजे तक होगी, वहीं दूसरी पाली में इंटर की परीक्षा होगी. यह दोपहर 2.00 बजे से शाम 5.15 बजे तक होगी.

मैट्रिक परीक्षा का शिड्यूल (प्रथम पाली : सुबह 9.45 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक )

तारीख : विषय

04.05.2021 : – वाणिज्य (Commerce)/ गृह विज्ञान (Home Science) (9.00 am to 1.00 pm)

– IIT/ITS/HEL/MAE/SEC/RET/BAW/TAT (9.45 am to 12.30 pm)

05.05.2021 : उर्दू (Urdu)/बंगला (Bengali)/उड़िया (oriya)

06.05.2021 : अरबी (Arabic)/ फारसी (Persian)/हो (Ho)/मुंडारी (Mundari)/ संताली (Santhali)/उरांव (Oraon)

07.05.2021 : खड़िया (Kharia)/ खोरठा (Khortha)/ कुरमाली (Kurmali)/ नागपुरी (Nagpuri)/ पंच परगनिया (Panch Pargania)

08.05.2021 : हिंदी ए और हिंदी बी (Hindi course A & course B)

10.05.2021 : संगीत (Music)

11.05.2021 : सामाजिक विज्ञान (Social Science)

13.05.2021 : संस्कृत (Sanskrit)

17.05.2021 : गणित (Mathematics)

19.05.2021 : अंग्रेजी (English)

21.05.2021 : विज्ञान (Science)

Undefined
Jac exam schedule 2021 : झारखंड में मैट्रिक और इंटर परीक्षा का शिड्यूल हुआ जारी, यहां देखें टाइम टेबल 2
इंटर परीक्षा का शिड्यूल (द्वितीय पाली : दोपहर 2.00 बजे से शाम 5.45 बजे तक )

तारीख : विषय

04.05.2021 : Vocational (I.A, I.Sc. & I. Com)

05.05.2021 : – Compulsory Core Language (I.Sc. & I. Com)
– Hindi ‘A’, Hindi ‘B’, Matribhasa & English ‘A’

06.05.2021 : – Elective Language (Compulsory)- I.A.

– Additional Language (I.Sc. & I. Com)

07.05.2021 : – Compulsory Core Language (I.A.)
– Hindi ‘A’, Hindi ‘B’, Matribhasa & English ‘A’

08.05.2021 : गणित (Mathematics)/ Statistics (I.A., I.SC. & I.Com.)

10.05.2021 : अर्थशास्त्र (Economics)- I.A.

11.05.2021 : – Geology (I.Sc.)

– Psychology (I.A.)

12.05.2021 : – अर्थशास्त्र (Economics)- I.Sc. & I.Com.

– Philosophy (I.A.)

13.05.2021 : इतिहास (History)- I.A.

15.05.2021 : – संगीत (Music)- I.A.

– भौतिकी (Physics)- I.Sc.

– Entreprenecurship – I.Com.

17.05.2021 : – Computer Science (I.Sc. & I.Com.)
– Anthropology (I.A.)

18.05.2021 : – Accountancy (I.Com.)

– Political Science (I.A.)

19.05.2021 : – Chemistry (I.Sc.)
– Geography (I.A.)

20.05.2021 : – Business Studies (I.Com.)
– Sociology (I.A.)

21.05.2021 : – Biology (Botany and Zoology) – I.Sc.

– Business Mathematics (I.Com.)

– Home Science (I.A.)

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें