JAC 12th Exam 2021 News Update : जैक इंटर आर्ट्स का मॉडल सेट प्रश्न पत्र जारी, जानें किन किन विषयों में है उपलब्ध और किस प्रकार के पूछे जाएंगे प्रशन
jac 12th exam date 2021 arts latest news : इतिहास विषय में कुल 59 प्रश्न पूछे जायेंगे. इसमें 30 प्रश्न बहुविकल्पीय व 10 प्रश्न रिक्त स्थान को भरनेवाले होंगे. बहुविकल्पीय व रिक्त स्थान भरें प्रश्न एक-एक अंक के होंगे. इसके अलावा 10 प्रश्न दो-दो अंक के होंगे. दो अंक वाले प्रश्न अति लघु उत्तरीय होंगे. इतिहास विषय में कुल सौ में से 60 अंक के प्रश्न एक व दो अंक के होंगे. इसके अलावा पांच प्रश्न पांच-पांच अंक के व चार प्रश्न चार-चार अंक के होंगे.
jac inter exam latest update 2021, jac 12th arts model question paper 2021 रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने इंटरमीडिएट आर्ट्स का मॉडल सेट प्रश्न पत्र जारी कर दिया है. इंटर आर्ट्स के परीक्षार्थियों के लिए पहली बार मॉडल सेट प्रश्न पत्र जारी किया गया है. इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र व राजनीति शास्त्र विषय का प्रश्न पत्र जारी किया गया है. विद्यार्थी जैक की वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in पर प्रश्न पत्र देख सकते हैं.
इतिहास विषय में कुल 59 प्रश्न पूछे जायेंगे. इसमें 30 प्रश्न बहुविकल्पीय व 10 प्रश्न रिक्त स्थान को भरनेवाले होंगे. बहुविकल्पीय व रिक्त स्थान भरें प्रश्न एक-एक अंक के होंगे. इसके अलावा 10 प्रश्न दो-दो अंक के होंगे. दो अंक वाले प्रश्न अति लघु उत्तरीय होंगे. इतिहास विषय में कुल सौ में से 60 अंक के प्रश्न एक व दो अंक के होंगे. इसके अलावा पांच प्रश्न पांच-पांच अंक के व चार प्रश्न चार-चार अंक के होंगे.
आर्ट्स के परीक्षार्थियों के लिए पहली बार मॉडल सेट प्रश्न पत्र जारी किया गया
भूगोल में 27 प्रश्न एक अंक के होंगे
भूगोल में लिखित परीक्षा 70 अंकों की होगी. कुल प्रश्नों की संख्या 41 होगी. इसमें 27 प्रश्न एक अंक के होंगे. 20 प्रश्न बहुविकल्पीय व सात प्रश्न रिक्त स्थान को भरनेवाले होंगे. सात प्रश्न दो अंक के होंगे. दो अंक वाले प्रश्न का उत्तर अधिकतम 40 शब्द में देना होगा. इसके अलावा पांच प्रश्न तीन व दो प्रश्न सात अंक के पूछे जायेंगे. तीन अंक के प्रश्नों का जवाब अधिकतम 150 व सात अंक के प्रश्नों का जवाब अधिकतम 250 शब्द में देना होगा.
अर्थशास्त्र में 40 प्रश्न एक अंक के
अर्थशास्त्र की परीक्षा सौ अंकों की होगी. इसमें 40 प्रश्न एक अंक के होंगे. 30 प्रश्न बहुविकल्पीय व 10 प्रश्न रिक्त स्थान को भरनेवाले होंगे. 10 प्रश्न दो अंक वाले होंगे. दो अंक वाले प्रश्नों का जवाब अधिकतम 40 शब्द में देना होगा. कुल प्रश्नों की संख्या 59 होगी. इसके अलावा लघु उत्तरीय व दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जायेंगे. लघु उत्तरीय प्रश्नों का जवाब 150 व दीर्घ उत्तरीय प्रश्न का जवाब 250 शब्द में देना होगा.
राजनीति शास्त्र में पांच अंक के चार प्रश्न
राजनीति शास्त्र विषय में कुल 59 प्रश्न पूछे जायेंगे. परीक्षा सौ अंकों की होगी. परीक्षा में पांच अंक के चार प्रश्न पूछे जायेंगे. पांच अंक के प्रश्नों का जवाब अधिकतम 250 शब्द में देना होगा. 30 प्रश्न बहुकल्पीय व 10 प्रश्न रिक्त स्थान को भरनेवाले होंगे. सभी प्रश्न एक-एक अंक के होंगे. दो अंक के 10 प्रश्न पूछे जायेंगे.
संशोधित पाठ्यक्रम के आधार पर जारी हुआ प्रश्न पत्र
मॉडल सेट प्रश्न पत्र संशोधित पाठ्यक्रम के आधार पर जारी किया गया है. पाठ्यक्रम में 40 फीसदी की कटौती की गयी है. वर्ष 2021 के लिए प्रश्न पत्र के पैटर्न में भी बदलाव किया गया है.
मार्च से होगा मैट्रिक व इंटर का मॉक टेस्ट :
मैट्रिक और इंटर के परीक्षार्थियों का मॉक टेस्ट से मार्च से शुरू होगा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा टेस्ट की तिथि की घोषणा मार्च के प्रथम सप्ताह में कर दी जायेगी. पहला माॅक टेस्ट 15 मार्च तक होगा. मॉक टेस्ट का प्रश्न पत्र जैक द्वारा स्कूल-कॉलेजों को ऑनलाइन उपलब्ध कराया जायेगा. जैक इंटर आर्ट्स का मॉडल सेट प्रश्न पत्र जारी तथा News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
Posted By : Sameer Oraon