Jharkhand Board 12th Result 2024: साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स का एक साथ जारी होगा रिजल्ट, ऐसे करें चेक
Jharkhand Board 12th Result 2024: झारखंड बोर्ड के इंटर का रिजल्ट 30 अप्रैल को सुबह 11 बजे आ जाएगा. साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स का रिजल्ट जारी होगा. ऐसे करें चेक.
Table of Contents
JAC Jharkhand Board 12th Result Date and Time: झारखंड में इंटर की पढ़ाई कर रहे छात्रों का इंतजार भी अब खत्म होने वाला है. मंगलवार (30 अप्रैल 2024) को 11 बजे (jac 12th result 2024 time) उनका भी रिजल्ट आ जाएगा. जी हां.
12th Result 2024: एक साथ जारी होगा तीनों संकायों का रिजल्ट
झारखंड अधिविद्य परिषद (Jharkhand Academic Council) यानी JAC बोर्ड इंटर के साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों संकायों का रिजल्ट एक साथ जारी कर देगा. इसके साथ ही इंटर वोकेशनल के भी रिजल्ट आ जाएंगे. जैक बोर्ड के अध्यक्ष जैसे ही जैसे ही झारखंड बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट जारी होंगे. बोर्ड की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में 12वीं के रिजल्ट जारी किए जाएंगे. इसके साथ ही स्टूडेंट्स जैक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे.
जैक बोर्ड की इन साइट्स पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे बच्चे
- jacresults.com
- jac.jharkhand.gov.in
- jac.nic.in
- jharresults.nic.in
फरवरी में करीब 4 लाख बच्चों ने लिखी थी 12वीं की परीक्षा
झारखंड में फरवरी में मैट्रिक (10वीं) और इंटर (12वीं) की परीक्षाएं हुईं थीं. 6 फरवरी से 26 फरवरी के बीच 12वीं की परीक्षाएं हुईं थीं. इंटर में साइंस, कॉमर्स (jac 12th result 2024 commerce) और आर्ट्स संकाय में करीब 4 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी. इस बार साइंस (jac 12th result 2024 science kab aayega), कॉमर्स और आर्ट्स तीनों के रिजल्ट एक साथ जारी किए जाएंगे.
रिजल्ट की कॉपी डाउनलोड कर लें, इन चीजों का रखें ध्यान
बता दें कि झारखंड में इंटर का ऑनलाइन रिजल्ट प्रोविजनल होगा. विद्यार्थी अपना स्कोर कार्ड अपने स्कूल से प्राप्त कर सकते हैं. स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि ऑनलाइन रिजल्ट देखने के बाद कुछ चीजें बहुत ध्यान से देख लें, ताकि कोई गड़बड़ी रह जाए, तो उसे जल्द से जल्द सुधरवा सकें. ऑनलाइन रिजल्ट में स्टूडेंट का नाम, रोल नंबर, स्कूल का नाम, विषय और उनके कोड्स के साथ-साथ थ्योरी और प्रैक्टिकल के प्राप्तांक होते हैं. रिजल्ट में यह भी लिखा होता है कि छात्र/छात्रा पास है या फेल.
मार्क्स चेक करने के लिए क्या-क्या जानकारी चाहिए
Jharkhand board Class 12 के मार्क्स का पता करने के लिए आपके पास कुछ जरूरी जानकारी होनी चाहिए. आपको अपना बोर्ड परीक्षा का रोल कोड (Board exam roll code) और रोल नंबर (Board exam Roll number) दोनों याद होना चाहिए. तभी आप अपना रिजल्ट देख पाएंगे.
ऐसे देखें अपना रिजल्ट|How To Check Score Card
- सबसे पहले जैक बोर्ड की वेबसाइट jacresults.com पर जाएं.
- Class 12 result पेज पर जाएं और अपना संकाय आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स को चुनें और सबमिट का बटन दबा दें.
- अपना रोल नंबर, रोल कोड डालें और सबमिट का बटन दबाएं.
- सबमिट का बटन दबाते ही आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अब आप अपना मार्क्स शीट देखें और चाहें तो हाथोंहाथ उसे डाउनलोड भी कर लें. भविष्य में यह आपके बहुत काम आएगा.
Also Read :
JAC 12th Result 2024 जल्द होगा घोषित, एसएमएस से ऐसे देख सकेंगे रिजल्ट
गे्रस मार्क्स नहीं मिलने से अर्चना का भविष्य अधर में
Jharkhand News: 8वीं, 9वीं और 11वीं के रिजल्ट का इंतजार नहीं, परीक्षा खत्म होते ही शुरू होगी पढ़ाई