JAC Matric-Inter Exam 2022: मैट्रिक-इंटर की परीक्षा 24 मार्च से शुरू, करीब 7 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल
JAC Matric-Inter Exam 2022: झारखंड के करीब 7 लाख परीक्षार्थी 24 मार्च से शुरू हो रहे मैट्रिक-इंटर की परीक्षा में शामिल होंगे. इसको लेकर सभी तैयारी पूरी हो गयी है. राज्य में कुल 1936 केंद्र बनाये गये हैं. वहीं, जैक ऑफिस में कंट्रोल रूम बनाया गया है.
JAC Matric-Inter Exam 2022: झारखंड में 24 मार्च, 2022 से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा शुरू हो रही है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है. राज्य में मैट्रिक और इंटर में कुल 6,80,446 परीक्षार्थियों के लिए 1936 केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा को लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल कार्यालय में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है.
CCTV की निगरानी में होगी परीक्षा
बता दें कि राज्य में मैट्रिक की परीक्षा में 3,99,010 और इंटर में 2,81,436 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. मैट्रिक के लिए 1256 और इंटर के लिए 680 केंद्र बनाये गये हैं. जिन स्कूल-कॉलेजों में पूर्व में परीक्षा केंद्र बनाये जाते थे, वहां CCTV की निगरानी में परीक्षा होगी.
जैक ऑफिस में बना कंट्रोल रूम
मैट्रिक-इंटर की परीक्षा को लेकर जैक ऑफिस में कंट्रोल रूम बनाया गया है. परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की सूचना कंट्रोल रूम में दी जा सकती है. इसके लिए दूरभाष संख्या 7485093436 व 7485093433 पर संपर्क किया जा सकता है. परीक्षा को लेकर जिलों में भी परीक्षा कोषांग बनाया गया है. परीक्षा कोषांग हर दिन की रिपोर्ट झारखंड एकेडमिक काउंसिल को भेजेगा.
Also Read: Jharkhand Assembly Session 2022: हिट एंड रन से मौत पर झारखंड सरकार आश्रितों को देगी 4 लाख का मुआवजा
15 मिनट का अतिरिक्त समय
परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा. कोविड के कारण वर्ष 2022 की मैट्रिक व इंटर की परीक्षा दो चरण में लेने का निर्णय लिया गया था. प्रथम चरण की परीक्षा दिसंबर में नहीं हो सकी. इस कारण अब दोनों चरण की परीक्षा एक साथ ली जा रही है. प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए दिये गये अतिरिक्त समय को भी दो भाग में बांटा गया है.
अलग कक्ष में परीक्षा लेने की व्यवस्था
किसी परीक्षार्थी को बुखार या सर्दी खांसी होने पर अलग कक्ष में परीक्षा लेने व्यवस्था करने को कहा गया है. इसके लिए सभी परीक्षा केंद्र अधीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं. परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर एक घंटा पहले पहुंचने को कहा गया है.
मैट्रिक-इंटर की परीक्षा की तैयारी पूरी : जैक अध्यक्ष
इस संबंध में जैक अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो ने कहा कि मैट्रिक और इंटर की परीक्षा की तैयारी पूरी कर हो गयी है. परीक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है. परीक्षा में शामिल होने वाले सभी विद्यार्थियों को हमारी ओर से शुभकामनाएं.
Posted By: Samir Ranjan.