19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर में इंटर की परीक्षा के लिए बनाये जाएंगे 4 नये सेंटर, पढ़ें मैट्रिक परीक्षा को लेकर क्या है अपडेट

जमशेदपुर में इंटर की परीक्षा के लिए 4 नये केंद्र बनाए जाएंगे. तो वहीं मैट्रिक परीक्षा को लेकर भी ग्रामीण इलाकों में नये केंद्रों की संख्या बढ़ायी जाएगी. परीक्षा केंद्र का प्रस्ताव तैयार कर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि के पास भी भेजा जा रहा है

जमशेदपुर में इंटर की परीक्षा के लिए 4 नये केंद्र बनाए जाएंगे. तो वहीं मैट्रिक परीक्षा को लेकर भी ग्रामीण इलाकों में नये केंद्रों की संख्या बढ़ायी जाएगी. परीक्षा केंद्र का प्रस्ताव तैयार कर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि के पास भी भेजा जा रहा है. वहां से फाइनल होने के बाद डीसी के पास भेजा जायेगा. उसके बाद अंतिम रूप से जैक के पास भेज दिया जायेगा. इससे पहले जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी ने इंटर की परीक्षा में परीक्षा केंद्र बनने से इंकार कर दिया है. जिला शिक्षा विभाग को जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी द्वारा बताया गया है कि इस साल से उनके यहां परीक्षा केंद्र नहीं बनायी जाये, क्योंकि अब जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज अपग्रेड होकर जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी हो गयी है. यूनिवर्सिटी होने के कारण यहां जैक की परीक्षा का केंद्र नहीं बनाया जा सकता है.

इसके अलावा जमशेदपुर गर्ल्स हाइस्कूल व बीपीएम प्लस टू स्कूल में भी इस बार परीक्षा केंद्र नहीं बन सकता है, क्योंकि उक्त दोनों स्कूल को एक्सीलेंस स्कूल में अपग्रेड किया जा रहा है. पुराने भवन को तोड़ कर नये निर्माण कार्य चल रहे हैं, यही कारण है कि उक्त दोनों स्कूलों में परीक्षा केंद्र नहीं बनाये जा रहे हैं.

इसके अलावा सीतारामडेरा प्लस टू स्कूल में भी इस साल परीक्षा केंद्र नहीं होगा. इनके स्थान पर इंटर की परीक्षा के लिए मिथिला हाइस्कूल सोनारी, उत्कल समाज इंटर कॉलेज गोलमुरी, सिस्टर निवेदिता हाइस्कूल में परीक्षा केंद्र बनाया जायेगा, जबकि एलबीएसएम कॉलेज में परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ायी जायेगी.

मैट्रिक में डुमरिया, चाकुलिया व पटमदा में बढ़ेंगे एक-एक सेंटर. मैट्रिक की परीक्षा में इस बार ग्रामीण क्षेत्र में परीक्षा केंद्र की संख्या बढ़ायी जायेगी. इसके लिए जो प्रस्ताव तैयार किया गया है, उसके अनुसार पटमदा, चाकुलिया व डुमरिया में एक-एक नये परीक्षा केंद्र बनाये जायेंगे.

मॉडल प्रश्न पत्र के पांच-पांच सेट तैयार

मैट्रिक व इंटर की परीक्षा के लिए पांच-पांच सेट मॉडल प्रश्न पत्र तैयार किये गये हैं. विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की टीम बनायी गयी है. शिक्षकों ने प्रश्न पत्र तैयार कर जेसीइआरटी को सौंप दिया है. जेसीइआरटी द्वारा मॉडल प्रश्न पत्र झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) को उपलब्ध करायेगा. इसके बाद जैक की वेबसाइट पर मॉडल प्रश्न पत्र जारी किया जायेगा. जानकारी के अनुसार छठ पूजा के बाद उक्त मॉडल प्रश्न पत्र को वेबसाइट पर जारी कर दिया जायेगा. इधर, जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला बरेलिया ने कहा कि परीक्षा की तैयारी के लिए हर सप्ताह टेस्ट ली जा रही है. नवंबर से उक्त मॉडल प्रश्न पत्र के आधार पर ही टेस्ट होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें