रांची: जैक की मैट्रिक, इंटर परीक्षा 2023 के परीक्षार्थियों को अपने विषय में बदलाव का अवसर दिया गया है. जैक द्वारा द्वारा पत्र में कहा गया है कि मैट्रिक परीक्षार्थी 12 जनवरी से 23 जनवरी तक व इंटर के परीक्षार्थी 13 जनवरी से 24 जनवरी तक आवेदन दे सकते हैं. आवेदन ऑनलाइन वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in के माध्यम से जमा लिया जायेगा.
परीक्षार्थी अपने जमा परीक्षा फॉर्म को ऑनलइन देख सकते हैं. विषय के साथ-साथ विद्यार्थी अपने द्वारा दी गयी अन्य जानकारी में भी आवश्यकता अनुरूप संशोधन कर सकते हैं. विद्यार्थी द्वारा संशोधन के लिए दिया गया आवेदन विद्यालय के पास अग्रसारित होगा.
गौरतलब है कि जैक मैट्रिक इंटर परीक्षा की शुरुआत 14 मार्च से होगी. जिसका प्रोग्राम आयोग ने जारी कर दिया है. मैट्रिक की परीक्षा प्रथम व इंटर की परीक्षा द्वितीय पाली में होगी. मैट्रिक की परीक्षा तीन व इंटर की परीक्षा पांच अप्रैल को समाप्त होगी. जेइइ मेंस की परीक्षा को देखते हुए इंटर साइंस की परीक्षा 29 मार्च को ही समाप्त हो जायेगी. परीक्षा ओएमआर शीट व उत्तरपुस्तिका दोनों पर ली जायेगी.
आयोग की सूचना के अनुसार मैट्रिक के परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र 28 जनवरी से तो वहीं इंटर के परीक्षार्थी 30 जनवरी से डाउनलोड कर सकेंगे. विद्यार्थी जैक की वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in/jac से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
आपको बता दें कि इस साल परीक्षा बदले हुए पैटर्न के आधार पर ली जाएगी. इस वर्ष परीक्षा ओएमआर शीट व उत्तरपुस्तिका दोनों पर ली जायेगी. पहले ओएमआर शीट पर व फिर उत्तरपुस्तिका पर परीक्षा होगी. ओएमआर शीट पर परीक्षा के पांच मिनट के बाद उत्तरपुस्तिका पर परीक्षा शुरू होगी. ओएमआर शीट पर ली गयी परीक्षा के सभी प्रश्न एक अंक व बहुविकल्पीय होंगे
जैक ने 2023 के मैट्रिक-इंटर परीक्षा का मॉडल सेट प्रश्न पत्र भी जारी कर दिया है. जारी मॉडल सेट के अनुसार ओएमआर शीट व उत्तरपुस्तिका पर 40-40 अंक की परीक्षा ली जायेगी. उत्तरपुस्तिका पर ली जानेवाली परीक्षा में एक, दो, तीन व पांच अंक तक के प्रश्न पूछे जायेंगे. मॉडल प्रश्न पत्र जैक की वेबसाइट पर उपलब्ध है.