19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में मैट्रिक के टॉपर को मिलेंगे 3 लाख रुपये, जानें द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले को कितना मिलेगा

साल 2020 में शिक्षा मंत्री ने झारखंड एकेडिमिक काउंसिल द्वारा आयोजित मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में टॉप करने छात्र के लिए 1 लाख रुपये देने की घोषणा की थी, साथ ही 75 फीसदी से अधिक अंक लाने वालों को साइकिल देने का ऐलान किया था.

झारखंड में मैट्रिक की परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों की इनामी राशि बढ़ा दी गयी है. अब जैक 10वीं की परीक्षा में प्रथम स्थान पाने वाले छात्रों को 1 लाख की जगह 3 लाख दिये जायेंगे. जबकि द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले को क्रमशः 2 और 1 लाख दिये जाएंगे. ये घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने रांची के मोरहाबादी मैदान में की है. वे मुख्यमंत्री सहाय योजना में शिरकत करने आये थे.

इससे पहले कितनी थी प्राइज मनी

साल 2020 में शिक्षा मंत्री ने झारखंड एकेडिमिक काउंसिल द्वारा आयोजित मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में टॉप करने छात्र के लिए 1 लाख रुपये देने की घोषणा की थी. जबकि द्वितीय और तृतीय स्थान पानेवाले छात्र को क्रमश: 75 हजार और 50 हजार रुपए देने की बात कही थी. साथ ही साथ उन्होंने टॉपर छात्र-छात्राओं को गोद में लेकर पढ़ाई का खर्च उठाने व 75 फीसदी से अधिक अंक लाने वालों को साइकिल देने का ऐलान किया था.

2023 की मैट्रिक इंटर परीक्षा में आठ लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल

आपको बता दें कि साल 2023 की मैट्रिक-इंटर की परीक्षा में लगभग आठ लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे. मैट्रिक की परीक्षा में लगभग 4.50 लाख और इंटर में 3.50 लाख परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ी है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने परीक्षा का कार्यक्रम पहले जारी कर दिया है.

14 मार्च से शुरू होंगी मैट्रिक परीक्षा

गौरतलब है कि मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 14 मार्च से होने वाली है. मैट्रिक की परीक्षा 3 अप्रैल तो वहीं इंटर की परीक्षा 5 अप्रैल तक चलेगी. बता दें कि परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड 28 जनवरी और इंटर के छात्रों का 30 जनवरी को जारी हो गया. इस वर्ष शत-प्रतिशत पाठ्यक्रम के आधार पर परीक्षा ली जानी है. उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन अप्रैल में शुरू होगा, जबकि 15 जून तक रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें