Loading election data...

JAC मैट्रिक और इंटर की परीक्षा एक साथ होली के बाद, जानें प्रैक्टिकल समेत मूल्यांकन कार्य का पूरा शिड्यूल

परीक्षा का प्रोग्राम जनवरी में जारी किया जायेगा. मैट्रिक, इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन अप्रैल में शुरू होगा, जबकि मई के अंतिम सप्ताह से 10 जून के बीच रिजल्ट जारी होने की संभावना है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2022 7:05 AM

झारखंड एकेडेमिक काउंसिल (जैक) द्वारा ली जानेवाली मैट्रिक, इंटर की परीक्षा-2023 मार्च में होगी. होली के बाद तीसरे सप्ताह में परीक्षा शुरू हो सकती है, जबकि प्रायोगिक (प्रैक्टिकल) परीक्षा 20 फरवरी के बाद शुरू हो सकती है. प्रैक्टिकल के साथ आंतरिक मूल्यांकन की प्रक्रिया भी फरवरी में पूरी कर ली जायेगी. दोनों परीक्षा एक टर्म में होगी.

परीक्षा का प्रोग्राम जनवरी में जारी किया जायेगा. मैट्रिक, इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन अप्रैल में शुरू होगा, जबकि मई के अंतिम सप्ताह से 10 जून के बीच रिजल्ट जारी होने की संभावना है. जैक द्वारा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गयी है.परीक्षा केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. जिला स्तर से परीक्षा केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया पूरी कर रिपोर्ट जैक को भेज दी गयी है.

जल्द जारी होगा मॉडल सेट प्रश्नपत्र :

मैट्रिक, इंटर परीक्षा 2023 का मॉडल सेट प्रश्नपत्र तैयार कर लिया गया है. जेसीइआरटी द्वारा मॉडल प्रश्नपत्र जैक को भेज दिया गया है. जैक की वेबसाइट पर मॉडल सेट प्रश्नपत्र इस सप्ताह जारी कर देने की उम्मीद है. मैट्रिक इंटर की परीक्षा एक टर्म में ली जायेगी. परीक्षा ओएमआर शीट व उत्तरपुस्तिका दोनोंं पर होगी. परीक्षा में 40 अंक के प्रश्न बहुवैकल्पिक होंगे. जबकि 40 अंक के अति लघु उत्तरीय, लघु उत्तरीय, दीर्घ उत्तरीय सभी प्रकार के प्रश्न पूछे जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version