झारखंड में कल से शुरू होगी मैट्रिक और इंटर की परीक्षा, 7.68 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल
पाकुड़ व खूंटी जिला में सबसे कम परीक्षार्थी हैं. खूंटी जिला से मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 6630 परीक्षार्थियों ने आवेदन जमा किया है. वहीं मैट्रिक में सबसे अधिक परीक्षार्थी गिरिडीह व इंटर में रांची में सबसे अधिक परीक्षार्थी हैं.
राज्य में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 14 मार्च (मंगलवार) से शुरू होगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. इसे लेकर परीक्षा सामग्री जिलों को भेज दी गयी है. राज्य में इस वर्ष कुल 768004 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. कुल 1959 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. मैट्रिक की परीक्षा में कुल 433718, तो इंटर में 334286 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. मैट्रिक के परीक्षार्थियों के लिए 1241 और इंटर के लिए 718 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.
पिछले वर्ष की तुलना में बढ़े परीक्षार्थी : वर्ष 2022 की तुलना में मैट्रिक और इंटर, दोनों परीक्षा में परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ी है. वर्ष 2022 में मैट्रिक में शामिल होने के लिए 399920 व इंटर में 281435 परीक्षार्थियों ने आवेदन जमा किया था. मैट्रिक में 33798 व इंटर में 52851 अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.
रांची व गिरिडीह से सबसे अधिक विद्यार्थी : मैट्रिक में सबसे अधिक परीक्षार्थी गिरिडीह व इंटर में रांची में सबसे अधिक परीक्षार्थी हैं. गिरिडीह में मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 37716 परीक्षार्थियों ने आवेदन जमा किया है, वहीं रांची में इंटर में सबसे अधिक 38913 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.
इंटर में पाकुड़ और खूंटी में मैट्रिक में सबसे कम परीक्षार्थी :
पाकुड़ व खूंटी जिला में सबसे कम परीक्षार्थी हैं. खूंटी जिला से मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 6630 परीक्षार्थियों ने आवेदन जमा किया है. वहीं इंटर में सबसे कम परीक्षार्थी पाकुड़ जिला में हैं. पाकुड़ जिला से कुल 4400 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन जमा किया है.
गश्ती दल व मजिस्ट्रेट तैनात :
परीक्षा को कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है. वहीं, गश्ती दल को भी नियुक्त किया गया है. डीसी और एसएसपी की ओर से संयुक्त आदेश जारी किया गया है.