JAC मैट्रिक, इंटर की परीक्षा नहीं होगी OMR शीट पर, पूछे जायेंगे इतने अंक के बहुविकल्पीय प्रश्न

अब एक दोनों परीक्षा का समय एक साथ निर्धारित कर दिया गया है. परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा. बोर्ड में लिये गये निर्णय के अनुरूप जैक द्वारा परीक्षा को लेकर जल्द ही दिशा-निर्देश भी जारी किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2023 2:01 AM

रांची : राज्य में अब मैट्रिक, इंटर की परीक्षा ओएमआर शीट पर नहीं होगी. परीक्षा अब केवल उत्तरपुस्तिका पर ली जायेगी. इस आशय के प्रस्ताव को शुक्रवार को झारखंड एकेडमिक काउंसिल बोर्ड की स्वीकृति मिल गयी. बोर्ड की बैठक जैक अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो की अध्यक्षता में हुई. मैट्रिक, इंटर में अब तक 40 अंक की परीक्षा ओएमआर शीट पर होती थी. अब परीक्षा केवल उत्तरपुस्तिका पर होगी. पूर्व में ओएमआर शीट व उत्तरपुस्तिका पर परीक्षा अलग-अलग होती थी, दोनों के लिए समय का निर्धारण भी अलग-अलग किया गया था. अब इस प्रावधान को समाप्त कर दिया गया है.

अब एक दोनों परीक्षा का समय एक साथ निर्धारित कर दिया गया है. परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा. बोर्ड में लिये गये निर्णय के अनुरूप जैक द्वारा परीक्षा को लेकर जल्द ही दिशा-निर्देश भी जारी किया जायेगा. वर्ष 2024 की परीक्षा में 30 अंक के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे. बोर्ड की बैठक में जैक उपाध्यक्ष डॉ विनोद सिंह, माध्यमिक शिक्षा निदेशक सुनील कुमार, जेसीइआरटी निदेशक किरण कुमारी पासी, जैक सचिव एसडी तिग्गा समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Also Read: JAC Jharkhand Board Exam 2024: इस दिन से भरे जाएंगे झारखंड बोर्ड 12वीं एग्जाम फॉर्म, ऐसे करें अप्लाई
जिलों को आज तक परीक्षा केंद्र का नाम देने का निर्देश

राज्य के कई जिलों द्वारा मैट्रिक, इंटर की परीक्षा को लेकर परीक्षा व मूल्यांकन केंद्र का निर्धारण अब तक नहीं किया गया है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव के रवि कुमार ने इस संबंध में सभी उपायुक्त को पत्र लिखा है और शनिवार तक परीक्षा व मूल्यांकन केंद्र निर्धारित कर इसकी जानकारी झारखंड एकेडमिक काउंसिल को देने को कहा है. शिक्षा सचिव ने पत्र में कहा है कि केंद्र निर्धारण नहीं होने के कारण परीक्षा की तैयारी बाधित हो रही है. जिलों को इस संबंध में 14 नवंबर को ही पत्र भेजा गया था. रांची, गिरिडीह, कोडरमा, पलामू व देवघर जिला से परीक्षा केंद्र का नाम नहीं भेजा गया है.

छह फरवरी से होगी मैट्रिक, इंटर की परीक्षा

राज्य में मैट्रिक, इंटर की परीक्षा छह फरवरी से शुरू होगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा परीक्षा का प्रोग्राम जारी कर दिया गया है. परीक्षा 26 फरवरी तक चलेगी. इसके बाद प्रायोगिक परीक्षा शुरू होगी. प्रायोगिक परीक्षा 28 फरवरी से 11 मार्च तक ली जायेगी. प्रायोगिक परीक्षा संबंधित स्कूल, कॉलेज में होगी.

Next Article

Exit mobile version