Loading election data...

झारखंड में कब होगी मैट्रिक-इंटर की परीक्षा, कब तक जमा होंगे परीक्षा फॉर्म, मॉडल प्रश्नपत्र कब होगा जारी

झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा मार्च में होगी. 30 नवंबर तक बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फॉर्म जमा कर सकेंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी छह दिसंबर तक परीक्षा फॉर्म को सत्यापित कर सकेंगे. विलंब शुल्क के साथ फॉर्म एक से 10 दिसंबर तक जमा होगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी 12 दिसंबर तक फॉर्म सत्यापित करेंगे.

By Guru Swarup Mishra | November 21, 2022 12:08 PM

JAC Matric Intermediate Exam 2023: झारखंड में मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा-2023 मार्च में होगी. इसके लिए मॉडल सेट प्रश्न पत्र तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. संभावना जतायी जा रही है कि प्रश्न पत्र 15 जनवरी तक जारी कर दिया जायेगा. मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा-2023 के परीक्षार्थियों का परीक्षा फॉर्म 30 नवंबर तक जमा होगा. विलंब शुल्क के साथ 10 दिसंबर तक फॉर्म जमा हो सकेगा.

30 नवंबर तक बिना शुल्क परीक्षा फॉर्म कर सकेंगे जमा

झारखंड में 2023 में जैक मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए परीक्षा फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया भी शुरू है. मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा-2023 के परीक्षार्थियों का परीक्षा फॉर्म 30 नवंबर तक जमा होगा. विद्यार्थी जल्द से जल्द परीक्षा फॉर्म भर कर जमा कर दें. विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म एक से 10 दिसंबर तक जमा होगा. मार्च में परीक्षा आयोजित की जायेगी. इसलिए बेहतर प्रदर्शन को लेकर तैयारी में जुट जाएं.

Also Read: झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस 22 नवंबर को, 3 दिनों तक होंगे कार्यक्रम, ये हैं अब तक के सर्वश्रेष्ठ विधायक

विलंब शुल्क के साथ 10 दिसंबर तक जमा होंगे फॉर्म

30 नवंबर तक बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फॉर्म जमा कर सकेंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी छह दिसंबर तक परीक्षा फॉर्म को सत्यापित कर सकेंगे. विलंब शुल्क के साथ फॉर्म एक से 10 दिसंबर तक जमा होगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी 12 दिसंबर तक फॉर्म सत्यापित कर सकेंगे. मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा मार्च में होगी.

Also Read: झारखंड के धनबाद में CISF-कोयला चोर एनकाउंटर की होगी जांच, 4 की मौत, 2 जवान समेत 4 घायल,परिजनों में आक्रोश

Next Article

Exit mobile version