JAC Result 2022: मैट्रिक में 3 लाख 73 हजार 892 छात्र पास, जानें किस श्रेणी में कितने विद्यार्थी

झारखंड बोर्ड की कक्षा 10वीं के छात्रों का रिजल्ट को लेकर इंतजार आज खत्म हो गया. झारखंड एकेडमिक काउंसिल यानी कि जैक ने आज कक्षा 10वीं के रिजल्ट जारी कर दिया है, जिसमें 3 लाख 73 हजार 892 छात्र सफल हुए हैं

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2022 4:25 PM

रांची : मैट्रिक और इंटरमीडिएट साइंस परीक्षा-2022 का रिजल्ट आज जारी हो गया. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने इसे जारी किया. मैट्रिक की परीक्षा में इस साल 3 लाख 91 हजार 100 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिनमें से 3 लाख 73 हजार 892 विद्यार्थी सफल हुए हैं. इसमें प्रथम श्रेणी से पास करने वाले छात्रों की संख्या 2 लाख 25 हजार 854 है. जबकि 1 लाख 24 हजार 514 छात्र द्वितीय व 23 हजार 524 छात्र तृतीय श्रेणी से पास हुए.

मैट्रिक के परीक्षा परिणाम में लगातार हो रहा है सुधार

आपको बता दें कि बीते 4 सालों में मैट्रिक के परीक्षा परिणाम में जबरदस्त सुधार देखने को मिला है. साल 2018 में 4 लाख 28 हजार छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. जिनमें 59.56 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता पायी थी. उसी तरह साल 2019 में 70.81 फीसदी, 2020 में 75.07 फीसदी और वर्ष 2021 में 95.93 विद्यार्थी सफल हुए.

किस कैटेगिरी से कितने विद्यार्थी हुए सफल

मैट्रिक की परीक्षा में इस साल सामन्य जाति के 2 लाख 61 जहार 672 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 95.06 फीसदी छात्रों ने सफलता पायी है. वहीं अनुसूचित जाति के 15 हजार 673 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. जिनमें 95.34 फीसदी छात्र उतीर्णी हुए है. उसी तरह अनुसूचित जनजाति के 42 हजार 694 छात्रों ने परीक्षा दी थी. जिनमें 96.13 फीसदी छात्र सफल हुए हैं. पिछ़ड़ी जाति से 49 हजार 167 सम्मिललित हुए थे जिनमें 97.16 विद्यार्थी सफल हुए. अत्यन्त पिछड़ी जाति से 21 हजार 892 छात्रों ने परीक्षा दी और 97.63 विद्यार्थी सफल हुए.

दो टर्म में ली गयी थी परीक्षा

आपको बता दें कि कोविड-19 के कारण इस वर्ष परीक्षा दो टर्म में ली गयी थी. दोनों टर्म के प्राप्तांक के आधार पर फाइनल रिजल्ट जारी किया गया है. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट झारखंड एकेडमिक काउंसिल की वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in पर देख सकते हैं. वहीं इंटरमीडिएट आर्ट्स व कॉमर्स संकाय का रिजल्ट भी 10 जुलाई तक जारी होने की संभावना है.

Posted By: Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version