जैक अध्यक्ष ने जारी किया रिजल्ट
परीक्षाफल एक नजर में
-
परीक्षा में शामिल होने के लिए पंजीकृत परीक्षार्थी346504
-
परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थी 339061
-
परीक्षा में पास परीक्षार्थी 323924
-
पिछले वर्ष की तुलना में 13 फीसदी अधिक परीक्षार्थी सफल
रांची : 11वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट शनिवार को जैक अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह ने जारी किया. परीक्षा में 95.35 फीसदी परीक्षार्थी सफल रहे. गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष रिजल्ट बेहतर रहा. वर्ष 2019 में 82.61 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए थे. पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 13 फीसदी अधिक परीक्षार्थी सफल हुए.
परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 346504 परीक्षार्थियों ने पंजीयन कराया था. 339061 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें 323924 परीक्षार्थी सफल रहे. मौके पर झारखंड एकेडमिक काउंसिल के सचिव महीप कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट जैक की वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in पर देख सकते हैं.
परीक्षा के पैटर्न में किया गया था बदलाव : जैक द्वारा 11वीं बोर्ड परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया गया था. इसका सकारात्मक असर रिजल्ट पर पड़ा. इस वर्ष 100 अंकों के आंतरिक मूल्यांकन का प्रावधान किया गया था. आंतरिक मूल्यांकन स्कूल-कॉलेज स्तर से किया गया था.
लड़कियों का रिजल्ट बेहतर : लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा. परीक्षा में 162636 छात्र शामिल हुए थे. छात्रों की सफलता का प्रतिशत 95.45 रहा. वहीं परीक्षा में शामिल 161288 छात्राओं में 95.61 फीसदी सफल रही.
बोकारो का रिजल्ट राज्य में सबसे बेहतर
बोकारो का रिजल्ट राज्य में सबसे बेहतर रहा. बोकारो के 97.47 फीसदी परीक्षार्थी परीक्षा में सफल रहे. वहीं चतरा का रिजल्ट सबसे खराब रहा. चतरा में 92.88 फीसदी परीक्षार्थी सफल रहे.