Loading election data...

जैक : मैट्रिक व इंटर के टॉप 20 परीक्षार्थियों की कॉपी की स्क्रूटनी में कई के अंक बदले

Jharkhand news : जैक मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा-2020 के टॉप-20 परीक्षार्थियों की कॉपी की स्क्रूटनी के बाद टॉपरों की सूची तैयार

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2020 9:32 AM

रांची : मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा-2020 के टॉप-20 परीक्षार्थियों की कॉपी की स्क्रूटनी के बाद टॉपरों की सूची तैयार कर ली गयी है. उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रूटनी के बाद कुछ परीक्षार्थियों के अंक में बदलाव हुए हैं. इस कारण ओवरऑल वद्यिार्थियों की रैंकिंग में भी बदलाव आया है. कोई सेकेंड टॉपर स्टेट टॉपर बन गया, तो कई टॉप थ्री सूची से बाहर हो गये. इंटर कॉमर्स में प्लस टू चुन्नीलाल उच्च वद्यिालय लोहरदगा की छात्रा रूपा कुमारी को जुलाई में जारी रिजल्ट में 448 अंक प्राप्त हुआ था.

राज्य में उसका दूसरा स्थान था. स्क्रूटनी के बाद उसका अंक 449 हो गया. वह अब संत जेवियर्स कॉलेज रांची के छात्र शुभम ठाकुर के साथ संयुक्त रूप से कॉमर्स की स्टेट टॉपर है. वहीं स्क्रूटनी के बाद शुभम का प्राप्तांक 450 से घटकर 449 हो गया.

इसी प्रकार इंटर साइंस के छात्र राहुल मंडल के अंक में भी स्क्रूटनी के बाद बदलाव आया. राहुल मंडल नाला इंटर कॉलेज जामताड़ा का छात्र है. जैक द्वारा जुलाई में जारी रिजल्ट के आधार पर उसे 449 अंक प्राप्त हुआ था.

स्क्रूटनी के बाद उसका अंक बढ़ कर 453 हो गया. राहुल मंडल अब सेकेंड स्टेट टॉपर बन गया. रमा कुमारी दुबे के अंक में भी बदलाव हुआ. पहले उसे 451 अंक मिला था. स्क्रूटनी के बाद उसके 452 अंक हो गये. रांची मारवाड़ी कॉलेज के छात्र मुकेश कुमार को 451 अंक मिला था. वह अब साइंस के टॉप थ्री वद्यिार्थियों की सूची में शामिल नहीं है. इंटरमीडिएट कला संकाय की छात्रा सुजाता कुमारी का अंक स्क्रूटनी के बाद कम हो गया. पहले उसे 416 अंक मिले थे. स्क्रूटनी के बाद उसका अंक 415 हो गया. हालांकि उसका स्टेट थर्ड टॉपर का रैंक बरकरार रहा.

विनीत भगत मैट्रिक का सेकेंड स्टेट टॉपर बना

नेतरहाट आवासीय वद्यिालय का छात्र विनीत भगत मैट्रिक का सेकेंड स्टेट टॉपर बना है. स्क्रूटनी के बाद विनीत का अंक बढ़ गया है. जैक द्वारा जुलाई में जारी रिजल्ट में विनीत को 485 अंक मिला था. स्क्रूटनी के बाद उसका अंक बढ़कर 489 हो गया. वहीं स्क्रूटनी के बाद बाद नेतरहाट आवासीय वद्यिालय के छात्र आदत्यि का प्राप्तांक 487 से बढ़ कर 488 हो गया.

वह थर्ड स्टेट टॉपर बन गया. वहीं विनीत भगत का अंक बढ़ने के बाद 488 अंक प्राप्त करनेवाले आयुष कुमार हिंद, सद्धिार्थ कुमार एवं कुंदन कुमार राज्य में तीसरे स्थान पर आ गये. उल्लेखनीय है कि जुलाई में जारी रिजल्ट के आधार पर उक्त तीनों वद्यिार्थियों का स्थान राज्य में दूसरा था.

मैट्रिक के टॉपर

नाम स्कूल पहले का प्राप्तांक स्क्रूटनी के बाद

मनीष कुमार कोटिहार नेतरहाट स्कूल 490 490

विनीत भगत नेतरहाट स्कूल 485 489

आयुष कुमार हिंद नेतरहाट स्कूल 488 488

आदत्यि हर्ष नेतरहाट स्कूल 487 488

सद्धिार्थ कुमार नेतरहाट स्कूल 488 488

कुंदन कुमार नेतरहाट स्कूल 488 488

इंटर साइंस के टॉपर

नाम स्कूल/कॉलेज पहले का प्राप्तांक स्क्रूटनी के बाद

अमित कुमार प्लस टू एस आर एस आर उवि सरिया गिरिडीह 457 457

राहुल मंडल इंटरमीडिएट कॉलेज नाला 449 453

नीतीश कुमार केसरी इंटर साइंस कॉलेज हजारीबाग 452 452

रमा कुमारी दुबे संत जेवियर कॉलेज रांची 451 452

इंटर कॉमर्स के टॉपर

नाम स्कूल/कॉलेज पहले का प्राप्तांक स्क्रूटनी के बाद

शुभम ठाकुर संत जेवियर कॉलेज रांची 450 449

रूपा कुमारी प्लस टू चुन्नीलाल वद्यिालय लोहरदगा 448 449

अंकिता अग्रवाल उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची 445 445

सब्बी परवीन उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची 443 443

इंटर आर्ट्स की टॉपर

नाम@स्कूल/कॉलेज@पहले का प्राप्तांक@ स्क्रूटनी के बाद

नंदिता हरिपाल जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज 419 419

प्रेरणा राज रांची वीमेंस कॉलेज 418 418

ज्योति कुमारी उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची 418 418

सुजाता कुमारी बीपीएम प्लस टू उवि वर्मा माइंस जमशेदपुर 415 416

( नोट : सूची शक्षिा विभाग द्वारा टॉपरों को पुरस्कृत करने के लिए जारी किये गये नाम के आधार पर) <\\B>

सीसीएल सीएमडी से मिले विधायक अनूप सिंह

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version