जैक विशेष परीक्षा का रिजल्ट जारी, मैट्रिक में 62.47% और इंटर में 56% विद्यार्थी हुए सफल

जैक आधा दर्जन परीक्षाओं का रिजल्ट हुआ जारी. विशेष परीक्षा मैट्रिक में 62.47% और इंटर में 56% विद्यार्थी सफल. मौलवी की परीक्षा में शत-प्रतिशत, फौकानिया में 99.88% व मध्यमा में 99.82% परीक्षार्थी सफल

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2021 1:11 PM

रांची : जैक ने शुक्रवार को मैट्रिक, इंटर पूरक/संपूरक (विशेष) परीक्षा समेत आधा दर्जन परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया. इनमें मैट्रिक, इंटर के अलावा इंटरमीडिएट वोकेशनल, मध्यमा, फौकानिया व मौलवी परीक्षा का रिजल्ट है. मैट्रिक व इंटर की विशेष परीक्षा सितंबर में ली गयी थी. मैट्रिक में कुल 19033 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, इनमें से 11890 परीक्षार्थी सफल रहे.

4217 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी से, 6660 द्वितीय श्रेणी से व 1013 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी से सफल हुए. इंटर कला संकाय में 20426 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इनमें कुल 10740 परीक्षार्थी सफल रहे. 2470 प्रथम श्रेणी से, 7183 द्वितीय श्रेणी एवं 1084 तृतीय श्रेणी से पास हुए. विज्ञान में 12988 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें 8065 सफल रहे. प्रथम श्रेणी से 3539, द्वितीय श्रेणी से 4353 एवं 109 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी से सफल हुए. वाणिज्य संकाय में 3465 परीक्षार्थी थे. इनमें 1851 परीक्षार्थी सफल रहे. 431 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी से, 1274 द्वितीय श्रेणी से व 146 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी से पास हुए.

इंटर वोकेशनल :

99.64 फीसदी परीक्षार्थी सफल रहे. परीक्षा में शामिल कुल 837 परीक्षार्थियों में से 834 पास हुए. 793 प्रथम व 41 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी से पास हुए.

मध्यमा :

परीक्षा में शामिल 5415 परीक्षार्थियों में से 99.82% यानी 5405 सफल रहे. प्रथम श्रेणी से 3744, द्वितीय श्रेणी से 1611 व 50 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी से पास हुए.

मौलवी-फौकानिया :

मौलवी की परीक्षा का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा. 1713 परीक्षार्थियों में से 1093 प्रथम व 619 द्वितीय श्रेणी से पास हुए. फौकानिया की परीक्षा में 3476 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. 99.88 फीसदी परीक्षार्थी सफल रहे.

परीक्षा परीक्षार्थी पास प्रतिशत

मैट्रिक 19033 62.47

इंटर वोकेशनल 837 99.64

इंटर कला 20426 52.58

इंटर विज्ञान 12988 62.10

इंटर वाणिज्य 3465 53.42

मध्यमा 5415 99.82

फौकानिया 3476 99.88

मौलवी 1713 100.00

मदरसा, मध्यमा की नहीं हुई थी परीक्षा

रांची. मदरसा, मध्यमा व इंटरमीडिएट वोकेशनल की परीक्षा कोविड-19 के कारण नहीं ली गयी. इन परीक्षाओं का रिजल्ट विद्यार्थियों के पिछले वर्ष के प्राप्तांक, आंतरिक मूल्यांकन व प्रायोगिक परीक्षा के आधार पर जारी किया गया है. मैट्रिक व इंटर की विशेष परीक्षा ओएमआर शीट पर ली गयी थी.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version