रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने लंबित परीक्षाओं को लेकर सरकार से अनुमति मांगी है. जैक ने इस संबंध में स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग को पत्र लिखा है. जैक ने जुलाई में होने वाली सभी परीक्षा स्थगित कर दी है. परीक्षा की तिथि फिर से निर्धारित की गयी है. परीक्षा की नयी तिथि की भी जानकारी विभाग को भेजी गयी है. सरकार से अनुमति मिलने के बाद परीक्षा आयोजित की जायेगी.
झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा जुलाई में मॉडल स्कूल, इंदिरा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, नेतरहाट आवासीय विद्यालय व इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय के तर्ज पर संचालित स्कूल में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा लेने की तिथि घोषित की गयी थी. इसके अलावा इस वर्ष अब तक मदरसा, मध्यमा व इंटरमीडिएट वोकेशनल की परीक्षा भी नहीं हुई है. जैक द्वारा जुलाई अंत तक इन परीक्षाओं के आयोजन की तैयारी की गयी थी.
सरकार से अनुमति मिलने के बाद अब परीक्षा अगस्त में ली जा सकती है. आज से जमा होगा विशेष परीक्षा का फॉर्म कक्षा आठ की विशेष परीक्षा के लिए फॉर्म छह जुलाई से जमा होगा. फॉर्म 21 जुलाई तक ऑनलाइन जमा होगा. फॉर्म जैक की वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in पर उपलब्ध है.
इस वर्ष कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा में लगभग 42 हजार परीक्षार्थी असफल हुए थे. कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा में असफल विद्यार्थियों के साथ-साथ जो परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए थे वे भी फॉर्म जमा कर सकते हैं.
Post by : Pritish Sahay