Loading election data...

Jagannath Rath Yatra 2020 : सीएम हेमंत सोरेन ने महाप्रभु जगन्नाथ की पूजा कर राज्य में सुख-समृद्धि की मांगी दुआ

Jagannath Rath Yatra 2020 : महाप्रभु जगन्नाथ रथयात्रा (Mahaprabhu Jagannath rathyatra) उत्सव को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) रांची के धुर्वा स्थित ऐतिहासिक जगन्नाथ मंदिर पहुंचे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2020 4:37 PM

Jagannath Rath Yatra 2020 : रांची : महाप्रभु जगन्नाथ रथयात्रा (Mahaprabhu Jagannath rathyatra) उत्सव को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) रांची के धुर्वा स्थित ऐतिहासिक जगन्नाथ मंदिर पहुंचे. मुख्यमंत्री महाप्रभु जगन्नाथ, भाई बलभद्र और देवी सुभद्रा की पूजा- अर्चना की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने महाप्रभु जगन्नाथ से झारखंड के सवा तीन करोड़ वासियों की कुशलता के लिए कामना भी की.

कोरोना संकट (Corona crisis) के कारण इस बार महाप्रभु जगन्नाथ की ऐतिहासिक रथ यात्रा धुर्वा के जगन्नाथपुर मंदिर में नहीं निकली. इस संबंध में जिला प्रशासन ने पूर्व में ही आदेश जारी किया था कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम और लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर रथ यात्रा स्थगित रहेगी. इसी कारण सिर्फ मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना ही हुई.

Also Read: झारखंड लौटे प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देने में जुटी हेमंत सोरेन सरकार, औद्योगिक संगठनों को भेजी गई 2.70 लाख श्रमिकों की सूची

मंगलवार (23 जून, 2020) को रांची के धुर्वा स्थित जगन्नाथ मंदिर में महाप्रभु जगन्नाथ, भाई बलभद्र और देवी सुभद्रा से आशीर्वाद लेने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंदिर पहुंचे. पूजा- अर्चना के बाद मुख्यमंत्री ने झारखंड वासियों की सुख-समृद्धि की कामना महाप्रभु से की.

जगन्नाथपुर मंदिर के मुख्य पुजारी ब्रजभूषण नाथ देव के मुताबिक, कोरोना संकट के कारण राज्य सरकार के दिशानिर्देश के अनुसार केवल 50 लोगों को पूजा में शामिल होने की अनुमति मिली है. उन्होंने कहा कि सरकार के इस निर्णय का मंदिर समिति पालन कर रही है. मंदिर परिसर में ही पूजा-अर्चना की गयी.

Posted By : Samir ranjan.

Next Article

Exit mobile version