घर की जगह अब संभालेंगी पति की राजनीतिक विरासत, जानें झारखंड की मंत्री बनने से पहले कैसी थीं बेबी देवी

पति की विरासत को आगे बढ़ाने वाली बेबी देवी का जन्म धनबाद के गोमो में हुआ था. वह टुंडी विधानसभा क्षेत्र स्थित जीतपुर गांव के एक किसान परिवार से आती हैं. जब जगरनाथ महतो मंत्री थे तब बेबी देवी राजनीति से दूर अपना घर संसार संभालने और बच्चों को अच्छी परवरिश देने में लगी रहीं.

By Jaya Bharti | July 4, 2023 9:50 AM

Jharkhand News: बेबी देवी झारखंड की 11वीं मंत्री बन गई हैं. अब तक घर के कामकाज संभालने वाली बेबी देवी अब अपने पति की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाएंगी. 3 जुलाई को बेबी देवी ने मंत्री पद की शपथ ली. पति जगरनाथ महतो की मृत्यु के बाद पहली बार उनके घर में खुशियों के कुछ पल आए. उनके गांव में भी खुशी का माहौल देखा गया. बेबी देवी ने लोगों से वादा किया है कि वह अपने पति के अधुरे कामों को पूरा करेंगी.

इंटर तक पढ़ीं हैं बेबी देवी

पति की विरासत को आगे बढ़ाने वाली बेबी देवी का जन्म धनबाद के गोमो में हुआ था. वह टुंडी विधानसभा क्षेत्र स्थित जीतपुर गांव के एक किसान परिवार से आती हैं. बेबी देवी ने इंटर तक पढ़ाई की है, उनकी उम्र करीब 50 साल है. उनके दो भाई और एक बहन है. भाई बहनों में बेबी देवी सबसे छोटी हैं.

शादी के वक्त कैसी थीं बेबी देवी

जब जगरनाथ महतो से बेबी देवी की शादी हुई थी, तब जगरनाथ महतो उभरते हुए नेता थे. काफी संघर्षों और अपने कामों के बदौलत जगरनाथ महतो ने डुमरी विधानसभा सीट से जत हासिल की और विधायक बने. वहीं बेबी देवी राजनीति से दूर अपना घर संसार संभालने और बच्चों को अच्छी परवरिश देने में लगी रहीं.

अपने बच्चों को दी अच्छी शिक्षा

बेबी देवी की चार बेटियां और एक बेटा है. इनमें सबसे बड़ी बेटी सुनीता देवी हैं, उसके बाद रीना देवी, पूनम देवी और गीता देवी हैं. चारों बेटियों की शादी हो चुकी है. वहीं बेटा अखिलेश महतो उर्फ राजू सबसे छोटे हैं, जिनकी अभी शादी नहीं हुई है. जगरनाथ महतो और उनकी पत्नी दोनों ही शिक्षा का महत्व भलि भांति समझते थे. इसलिए दोनों ने अपने सभी बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाई. बेटा अभी वकालत की पढ़ाई कर रहा है.

ढाई महीने से राजनीति में हैं एक्टिव

ऐसे तो दिवंगत मंत्री की पत्नी बेबी देवी की पहचान हमेशा एक कुशल गृहिणी के रूप में रही है. पूर्व में मंत्री के निधन के बाद पिछले ढाई महीने से अपने डुमरी विधानसभा क्षेत्र में पार्टी कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से अपने बेटे अखिलेश महतो के साथ भाग ले रही हैं.

उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग संभालेंगी बेबी देवी

बता दें कि पूर्व मंत्री जगन्नाथ महतो के 6 अप्रैल को निधन होने के बाद से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ही उनके दोनों विभागों स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग और उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. अब राज्य सरकार ने उपचुनाव से पहले बेबी देवी को मंत्री बना दिया. बेबी देवी को उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं शिक्षा विभाग अभी सीएम हेमंत सोरेन ही संभालेंगे.

Also Read: जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी बनीं झारखंड की 11वीं मंत्री, राज्यपाल ने दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ

Next Article

Exit mobile version