रांची : चेन्नई के महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (एमजीएम) अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की स्थिति पहले से बेहतर है. एकमो मशीन पर वह होश में हैं. लंग ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ व इंटरवेंशनल पल्मोनोलॉजी एंड चेस्ट मेडिसिन विभाग के क्लिनिकल डायरेक्टर डॉ अपार जिंदल ने बताया कि मंत्री जी पहले से ठीक हैं. उनको खाना खिलाया जा रहा है. बेड पर बिठाया जा रहा है. गला में पाइप डाला गया है. इस कारण वह बोल तो नहीं पा रहे हैं.
डॉ जिंदल ने बताया कि फेफड़ा का हल्का व्यायाम कराया जा रहा है. फेफड़ा का सीटी स्कैन किया गया है, जिसका एक से दाे दिन में रिव्यू किया जायेगा. यह देखा जायेगा कि एकमो मशीन पर रखने के बाद उनके फेफड़ा में कितना सुधार हुआ है. वैसे तीन सप्ताह के बाद ही कोई सुधार देखने को मिलता है.
गौरतलब है कि शिक्षा मंत्री 26 सितंबर को कोरोना से संक्रमित हुए थे. इसके बाद उन्हें रिम्स के कोविड आइसीयू में भर्ती कराया गया था. तीन दिन बाद उन्हें यहां से मेडिका अस्पताल शिफ्ट किया गया था. वहां 20 दिन भर्ती रहने के बाद भी उनकी स्थिति में सुधार नहीं होने पर उन्हें एयर एंबुलेंस से चेन्नई ले जाया गया था.
posted by : sameer oraon