18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

jagarnath mahto health report : शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के स्वास्थ्य में सुधार, जानें किस तकनीक से उनका हो रहा है इलाज

झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के स्वास्थ्य में हो रहा है तेजी से सुधार

बेरमो. जिंदगी की जंग जीत झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के स्वास्थ्य में अब तेजी से सुधार हो रहा है. एशिया फेम अस्पताल, बेहतरीन चिकित्सीय व्यवस्था, दिग्गज विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम के प्रयास इसमें प्रशंसनीय है. चेन्नई के एमजीएम अस्पताल में गत 19 अक्तूबर 2020 से भर्ती व डुमरी के झामुमो विधायक श्री महतो अब झारखंड लौटने को भी काफी आतुर दिख रहे हैं.

झारखंड के अलावा उनके विधानसभा क्षेत्र के कई लोग भी उनसे मिलने एमजीएम चेन्नई पहुंच रहे हैं. हर कोई को तो मिलने की इजाजत नहीं है, लेकिन कुछ खास लोगों को अस्पताल प्रबंधन व चिकित्सकों से बात करने के बाद मिलने की इजाजत दी जाती है.

400 बेड वाले इस सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की छठी मंजिल की आइसीयू में मंत्री जगरनाथ महतो भर्ती हैं. इस आइसीयू वार्ड में यूक्रेन का एक आठ साल का बच्चा भी इलाजरत है, जिसका लंग्स ट्रांसप्लांट किया गया है, जबकि एक अन्य मरीज है, जिनका हर्ट ट्रांसप्लांट किया गया है. 19 दिसंबर को मंत्री श्री महतो के वार्ड में प्रभात खबर संवाददाता ने करीब 10 से 12 मिनट तक बिताये.

इस दौरान मंत्री श्री महतो रफ्तार से कुछ बोलने की स्थिति में तो नहीं दिखे, लेकिन देखने के बाद काफी भावुक हो गये. इशारे में पेन व कागज की मांग की. मौजूद नर्स ने उन्हें अस्पताल का पैड व पेन दी, जिस पर मंत्री ने खुद अपने हाथों से लिख कर झारखंड आने की इच्छा जतायी. जब उनसे कहा कि आप अब एकदम स्वस्थ हो रहे हैं तथा जल्द ही झारखंड की धरती पर आयेंगे तो उनकी आंखें डबडबा गयीं. श्री महतो ने फिर से भावुक हो इशारों-इशारों में कुछ देर बात की.

कई तरह के एक्सरसाइज करा रहे है चिकित्सक :

शारीरिक रूप से कमजोर हो चुके शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को चिकित्सक रोजाना कई तरह का एक्सरसाइज भी करा रहे हैं. सुबह साइकिलिंग के अलावा पकड़कर वाकिंग करा रहे हैं. मुख्य रूप से पैर, हाथ व मुंह का एक्सरसाइज कराया जा रहा है. मुंह में पाइप लगाकर जोर से फूंक कर पानी का बुलबुला बनाने का प्रयास किया जाता है, ताकि उनमें बोलने की शक्ति धीरे-धीरे बढ़े. उनकी देखरेख में अस्पताल में मौजूद जगरनाथ महतो के काफी करीबी लोकेश्वर महतो ने बताया कि आज से धीरे-धीरे उन्होंने कुछ बोलना शुरू किया है.

उन्हें नाक में पाइप के जरिये न्यूट्रियंस फूड दिया जा रहा था, लेकिन अब उस पाइप को खोल दिया है. पहले से श्री महतो खुद सांस ले रहे थे. अब खुद खाना भी खा रहे हैं. वहीं श्री महतो के साथ अस्पताल में हर वक्त उनकी देखरेख में मौजूद रघु महतो कहते हैं कि मंत्री जी को सुबह में नाश्ता के अलावा दोपहर में अब उनकी इच्छा के अनुसार खाना भी खिलाया जा रहा है. अस्पताल में पिछले दो माह से लगातार मंत्री श्री महतो के पुत्र अखिलेश कुमार उर्फ राजू महतो के अलावा जगरनाथ महतो के अनुज व मुखिया वासुदेव महतो सहित लोकेश्वर महतो व जयलाल महतो डटे हुए हैं.

झारखंड के कई मंत्री, विधायक व पूर्व विधायक जा चुके हैं चेन्नई हाल जानने

झारखंड के कृषि महतो बादल पत्रलेख, बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह, पूर्व विधायक सीमा महतो, पूर्व विधायक अमित महतो भी एमजीएम, चेन्नई जाकर जगरनाथ महतो के स्वास्थ्य की जानकारी ली है. वहीं 26 दिसंबर को गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो तथा 28 दिसंबर को विधायक सरयू राय एमजीएम चेन्नई पहुंचेंगे.

तीन विशेषज्ञ चिकित्सक लगातार कर रहे हैं मॉनीटरिंग

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के लंग्स ट्रांसप्लांट से लेकर उनके पूरे इलाज की रोजाना मॉनीटरिंग एमजीएम चेन्नई के तीन विशेषज्ञ चिकित्सक करते हैं. रोजाना वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के अलावा अस्पताल के वार्ड में जाकर बारी-बारी से सभी चिकित्सक रोजाना स्वास्थ्य में हो रहे सुधार पर नजर रख रहे हैं.

इन तीन विशेषज्ञ चिकित्सकों में एमजीएम के क्लीनिकल डायरेक्टर, एमडी इन रिसपाइरटरी मेडिसन के डॉ अपार जिंदल, कार्डियक साइंस के चेयरमैन, एमसीएच इन कार्डियोथोरेसिस सर्जरी के डॉ केआर बालाकृष्णन तथा सीनियर कंस्लटेंट, डीएम इन कार्डियोथोरेसिस एंड वेस्कूलर एनस्थेसिया के डॉ मुरली कृष्णन टी मुख्य रूप से शामिल हैं.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें