14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भानु प्रताप शाही को सत्ता पक्ष ने टोका, तो झारखंड विधानसभा में लगे जय श्रीराम के नारे

भानु प्रताप शाही ने कहा कि चंपाई सोरेन प्रभु श्री राम की कृपा से झारखंड के मुख्यमंत्री बने हैं. कहा कि हरे रंग वाले सत्ता पक्ष के लोगों ने हरा चश्मा पहन लिया है. उन्होंने कांग्रेस पर शिबू सोरेन को बार-बार गिरफ्तार करने का आरोप भी लगाया.

झारखंड विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान मंगलवार (6 फरवरी) को सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच गर्मागर्म बहस के बीच सदन में जय श्रीराम के नारे लगे. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक भानु प्रताप शाही ने महागठबंधन सरकार के 24 साल में 19 साल तक भाजपा सरकार वाले बयान पर पलटवार किया. उन्होंने सदन को बताया कि झारखंड में कब-कब, किसकी-किसकी सरकार रही.

भगवान श्रीराम की कृपा से सीएम बने हैं चंपाई सोरेन : भानु प्रताप

भानु प्रताप शाही ने कहा कि झारखंड के ताजा राजनीतिक हालात की वजह से चंपाई सोरेन मुख्यमंत्री नहीं बने हैं. प्रभु श्री राम की कृपा से आप झारखंड के मुख्यमंत्री बने हैं. 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम विराजमान हुए. देश का कण-कण, रोम-रोम और लता-पता राम-राम कर रहा था. पूरे देश और दुनिया ने उस दिन सनातन पर गर्व किया. उसी दिन सनातनियों ने फैसला किया कि देश में अब कोई दूसरा बाबर पैदा नहीं होगा. भगवान श्रीराम पर दिए गए इस बयान का सत्ता पक्ष ने विरोध किया.

Also Read: चंपाई सोरेन के फ्लोर टेस्ट में शामिल हुए झारखंड के पूर्व सीएम, लगे हेमंत सोरेन जिंदाबाद के नारे
सुदिव्य सोनू और मिथिलेश ठाकुर ने भानु प्रताप को रोका

झामुमो के सुदिव्य कुमार सोनू के बाद मिथिलेश कुमार ठाकुर ने भी शाही के बयान पर अपना विरोध दर्ज कराया. कहा कि जो श्रीराम हम सबको धरती पर लाए, ये (भाजपा) कहते हैं कि वे श्रीराम को लाए. इसके लिए उन्हें शर्म आनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री और चंपाई सोरेन ने सोमवार को इनकी (भानु प्रताप शाही) की पोल खोल दी. ये अपने दामन में झांकें. आज ये भगवान राम को लाने की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इनका बयान पूरे सनातनियों को गाली है. जब पूरा देश कोविड में देश-दुनिया जल रहा था…. मिथिलेश ठाकुर आगे कुछ कहते, इसके पहले ही विपक्ष की ओर से सदन में जय श्रीराम के नारे लगाए गए.

हरे रंग वालों ने हरा चश्मा पहन लिया है, उन्हें सब पाकिस्तान दिख रहा

इसके बाद भी शाही ने ट्रेजरी बेंच पर हमला जारी रखा. कहा कि हरे रंग वाले सत्ता पक्ष के लोगों ने हरा चश्मा पहन लिया है, जिससे इनको सब कुछ पाकिस्तान दिखता है. शाही ने कहा कि अलग झारखंड के लिए शिबू सोरेन और चंपाई सोरेन कांग्रेस के खिलाफ लड़ रहे थे. उन्होंने झारखंड नहीं दिया. झारखंड दिया अटल बिहारी वाजपेयी जैसे विशाल दिल वाले विराट नेता ने. उन्होंने झारखंड राज्य के गठन पर लालू प्रसाद के बयान का भी जिक्र किया. कहा कि शरीर के मर जाने से इंसान नहीं मर जाता. जमीर का मर जाना मौत है. आपकी जमीर मर गई है.

Also Read: विधानसभा में बोले हेमंत सोरेन- जब सरसों में ही भूत है, तो भूत भागेगा कहां से…
भाजपा ने सबसे पहले झारखंड में आदिवासी को मुख्यमंत्री बनाया

उन्होंने कहा कि जब भाजपा ने झारखंड बनाया, तो यहां का मुख्यमंत्री किसी को बना सकते थे. लेकिन, एक आदिवासी बाबूलाल मरांडी को मुख्यमंत्री बनाया. दूसरा मुख्यमंत्री भी आदिवासी का बेटा ही बना- अर्जुन मुंडा. भाजपा के सहयोग से शिबू सोरेन मुख्यमंत्री बने. अर्जुन मुंडा की सरकार में कल शहीद होने वाले हेमंत सोरेन भाजपा की सरकार में पहली बार उप-मुख्यमंत्री बने. आप कैसे कह सकते हैं कि भाजपा आदिवासी विरोधी है. अगर भाजपा आदिवासी विरोधी होती, तो एक आदिवासी देश की राष्ट्रपति नहीं होतीं.

हेमंत सोरेन के किस काम को आगे बढ़ाएंगे चंपाई सोरेन : भानु प्रताप शाही

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं हेमंत सोरेन पार्ट-2 सरकार चलाऊंगा. झारखंड में 6000 से अधिक हत्याएं हुईं हैं, क्या आप उसको आगे बढ़ाएंगे. लाखों युवाओं को रोजगार नहीं दिया, क्या आप उसको आगे बढ़ाएंगे. रोजगार नहीं देंगे. बेरोजगारी भत्ता नहीं देने के काम को आगे बढ़ाएंगे. जमीन, कोयला, बालू, शराब घोटाला बढ़ाने का काम करेंगे, सदन में यह बात आप जरूर बताएं.

Also Read: झारखंड विधानसभा में बोले डॉ लंबोदर महतो- टाइगर की तरह काम करें सीएम चंपाई सोरेन
बार-बार जेल भेजकर कांग्रेस ने शिबू सोरेन की जिंदगी खराब कर दी

भानु प्रताप शाही ने कहा कि कल पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ऐसा महसूस करा रहे थे कि देश में पहली बार कोई जेल गया और पूरा पाप भाजपा ने किया. मैं उनको संदेश देना चाहता हूं कि अगर आप मुख्यमंत्री रहते जेल गए और भाजपा ने आपको जेल भेजा, तो आप जवाब दें कि चिरुडीह गोलीकांड में गुरुजी को जेल किसने भेजा. शशिनाथ झा हत्याकांड में, नोट फॉर वोट मामले में गुरु जी को किसने जेल भेजा. केंद्र में किसकी सरकार थी. कोयला घोटाला में शिबू सोरेन को किसने जेल भेजा. कांग्रेस पार्टी ने चार बार शिबू सोरेन को जेल में डालकर उनकी जिंदगी खराब कर दी. इसलिए कह रहा हूं कि कांग्रेस किसी की नहीं. जो कांग्रेस के साथ गया, उसकी बर्बादी हुई.

कोई ऐसा सगा नहीं, जिसको कांग्रेस ने ठगा नहीं

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कहानी है- कोई ऐसा सगा नहीं, जिसको कांग्रेस ने ठगा नहीं. शिबू सोरेन को जेल भेजा, मधु कोड़ा को जेल भेजा. हेमंत सोरेन को जेल भेजा. बंधु तिर्की को कांग्रेस ने जेल भेजा. अगर जरूरत पड़ी, तो बंधु तिर्की के लिए मैं अपनी किडनी देने के लिए तैयार हूं. जो भी कांग्रेस से सटा, उसका राजनीतिक करियर बर्बाद हो गया. लालू प्रसाद जब जेल गए, तो केंद्र में किसकी सरकार थी. करुणानिधि, जयललिता, ओमप्रकाश चौटाला, वाइएसआर रेड्डी को जेल भेजने वाला कौन था केंद्र में. लोकतंत्र का सबसे बड़ा पापी कांग्रेस पार्टी, जिसने लोकतंत्र की हत्या की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें