19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jail in Lockdown : रांची के चान्हो में नर्स पर थूका, ट्रक ड्राइवर व खलासी को जेल

रांची : झारखंड के रांची जिले के चान्हो प्रखंड में स्कूटी सवार नर्स पर गुटखा खाकर थूकने के आरोप में ट्रक के खलासी विकास सिंह व चालक श्रवण यादव को जेल भेज दिया गया. इन दोनों आरोपियों के खिलाफ चान्हो थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. गुरुवार को इन्हें जेल भेज दिया गया. राज्य में किसी स्वास्थ्यकर्मी के ऊपर थूकने के मामले में यह संभवत: पहली कार्रवाई है.

रांची : झारखंड के रांची जिले के चान्हो प्रखंड में स्कूटी सवार नर्स पर गुटखा खाकर थूकने के आरोप में ट्रक के खलासी विकास सिंह व चालक श्रवण यादव को जेल भेज दिया गया. इन दोनों आरोपियों के खिलाफ चान्हो थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. गुरुवार को इन्हें जेल भेज दिया गया. राज्य में किसी स्वास्थ्यकर्मी के ऊपर थूकने के मामले में यह संभवत: पहली कार्रवाई है.

Also Read: Coronavirus News Live Updates : देश भर में 718 की मौत, ये चौथा राज्य बना कोरोना मुक्त
नर्स पर थूकना पड़ा भारी, ड्राइवर-खलासी को जेल

रांची जिले के चान्हो में एक नर्स पर थूकना ट्रक के ड्राइवर श्रवण यादव और खलासी विकास सिंह को भारी पड़ गया. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इस संदर्भ में दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार कुड़ू सीएचसी में कार्यरत स्टाफ नर्स संध्या प्रतिमा लकड़ा बुधवार की शाम करीब चार बजे ड्यूटी के बाद स्कूटी से रातू स्थित अपने घर लौट रही थीं. इसी दौरान रास्ते में चान्हो के मदरसा चौक के निकट उनके बगल से गुजर रहे ट्रक (यूपी-61एटी-2618) के खलासी ने गुटखा खाकर उनके ऊपर थूक दिया.

Also Read: Coronavirus Pandemic : झारखंड का ‘वुहान’ बनी रांची, जानिए कैसे महज 24 दिनों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 35
मांडर पुलिस ने दिखाई तत्परता, पकड़ाए

नर्स संध्या प्रतिमा लकड़ा ने कहा कि रुकने का इशारा करने पर चालक ट्रक लेकर तेजी से भागने लगा और पीछा करने पर लुकिंग ग्लास से देखकर उनके ऊपर चार पांच बार फिर थूका. इस दौरान उन्होंने सूझबूझ से काम लिया. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना मांडर पुलिस को दी. पुलिस ने भी इसे गंभीरता से लिया और ट्रक का पिछा कर ट्रक सहित खलासी व चालक को रातू के काठीटांड़ के निकट पकड़ लिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी खलासी विकास सिंह पलामू जिले के लेस्लीगंज के राजहारा का रहने वाला है, जबकि चालक श्रवण यादव बिहार के गाजीपुर के जबलपुर कला का रहनेवाला है. ट्रक चालक गेहूं लेकर गाजीपुर से जमशेदपुर जा रहा था.

Also Read: किम जोंग उन की सेहत पर झल्लाए ट्रंप, बोले-ये झूठी खबर फैलायी गयी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें