रांची : ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने रांची की बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल के अधीक्षक हामिद अख्तर व डीएसपी प्रमोद मिश्रा को समन भेजा है. इनसे रांची के ईडी ऑफिस में पूछताछ की जाएगी. 6 मार्च को डीएसपी प्रमोद मिश्रा और 7 मार्च को रांची की बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल के अधीक्षक हामिद अख्तर को ईडी ऑफिस में पेश होना है. ईडी से अधिकारी इनसे पूछताछ करेंगे. आपको बता दें कि जेल अधीक्षक हामिद अख्तर से ईडी के अधिकारी पहले भी पूछताछ कर चुके हैं. सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को नियम के खिलाफ जेल में सुविधाएं देने के मामले में इनसे पूछताछ की जा रही है.
7 मार्च को पेश होना है हामिद अख्तर को
सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को जेल में नियम विरुद्ध सुविधा देने को लेकर ईडी ने एक बार फिर रांची की बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल के अधीक्षक हामिद अख्तर को समन भेजा है. इन्हें 7 मार्च को ईडी ऑफिस में पेश होने का निर्देश दिया गया है. इससे पहले भी बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल के अधीक्षक हामिद अख्तर से ईडी के अधिकारी पूछताछ कर चुके हैं. इधर, डीएसपी प्रमोद मिश्रा को भी ईडी ने समन भेजकर 6 मार्च को पेश होने का निर्देश दिया है. ईडी के अधिकारी इनसे भी पूछताछ करेंगे.
हामिद अख्तर को तीसरी बार जारी हुआ है नोटिस
बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल के अधीक्षक हामिद अख्तर को तीसरी बार नोटिस जारी किया गया है. पहली बार समन भेजे जाने पर ये निर्धारित समय पर ईडी ऑफिस में उपस्थित नहीं हो सके थे. इसके बाद दूसरी बार समन जारी किया गया था. वे ईडी ऑफिस पहुंचे थे और उनसे पूछताछ की गयी थी. एक बार फिर ईडी ने उन्हें समन भेजकर उपस्थित होने को कहा है.