लालू यादव की कुंडली से नहीं जा रहा जेल योग, डोरंडा ट्रेजरी से अवैध निकासी मामले में 8वीं बार जायेंगे जेल

Lalu Prasad Yadav Bail News|FodderScam: चारा घोटाला में डोरंडा ट्रेजरी से फर्जी कागजात के आधार पर 89 लाख रुपये की निकासी के मामले में लालू प्रसाद को मंगलवार (15 फरवरी 2022) को फिर से जेल जाना पड़ा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2022 5:37 PM

Lalu Prasad Yadav Bail News: लालू प्रसाद यादव की कुंडली से जेल योग नहीं निकल रहा है. लगातार 40 महीने तक जेल में बिता चुके राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) 8वीं बार जेल पहुंच गये हैं. चारा घोटाला (Fodder Scam) में डोरंडा ट्रेजरी (Doranda Treasury Case) से फर्जी कागजात के आधार पर 89 लाख रुपये की निकासी के मामले में लालू प्रसाद को मंगलवार (15 फरवरी 2022) को फिर से जेल जाना पड़ा.

लालू समेत 99 लोगों के खिलाफ सुनवाई

इसके पहले झारखंड (Jharkhand News) के चाईबासा (Chaibasa), दुमका (Dumka) और देवघर (Deoghar) कोषागार से निकासी मामले में लालू प्रसाद यादव लंबे अरसे तक सजा भुगत चुके हैं. मंगलवार को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट (Special CBI Court) के जज एसए शशि ने अविभाजित बिहार के बहुचर्चित चारा घोटाला (Fodder Scam Case Bihar) मामले में लालू प्रसाद को सजा सुनायी. लालू समेत 99 लोगों के खिलाफ सुनवाई शुरू हुई, जिसमें 24 लोग बरी कर दिये गये हैं. लेकिन, लालू प्रसाद यादव को दोषी करार दिया गया है.

कई बार जेल गये हैं लालू

यूं तो लालू प्रसाद चारा घोटाला मामले में कई बार जेल गये हैं. 23 दिसंबर 2017 को देवघर कोषागार से 89 लाख रुपये की निकासी के मामले में उन्हें सजा सुनायी गयी थी. लालू के वकीलों ने काफी हाथ-पैर मारे लेकिन उन्हें जमानत न मिल सकी. कपिल सिब्बल जैसे सुप्रीम कोर्ट के दिग्गज वकील ने झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) में लालू यादव की पैरवी की, फिर भी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister of Bihar Lalu Prasad Yadav) को रिहाई नहीं मिल पायी.

Also Read: Fodder Scam Case : लालू प्रसाद से जुड़े चारा घोटाले के सबसे बड़े मामले में बचाव पक्ष की बहस आज से
40 महीने बाद लालू प्रसाद को जमानत मिली

आखिरकार वर्ष 2021 में 40 महीने की सजा काटने के बाद लालू प्रसाद को जमानत मिली. डोरंडा कोषागार से निकासी मामले में सजा सुनाये जाने के बाद उन्हें फिर से जेल जाना होगा. रांची स्थित राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (RIMS) में उनका मेडिकल कराया गया और होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार (Birsa Munda Central Jail) को सूचना दे दी गयी है कि लालू प्रसाद को जेल में रखने की व्यवस्था की जाये.

आधी सजा पूरी करने के बाद मिली जमानत

बता दें कि लालू प्रसाद को चारा घोटाला (Lalu Prasad Yadav Fodder Scam) के तीन अन्य मामलों में जमानत मिल चुकी है. दुमका कोषागार (Dumka Treasury) से निकासी मामले में 7 साल की सजा पूरी करने के बाद लालू को जमानत दी गयी थी. हालांकि, हर बार लालू के वकील उनकी उम्र और बीमारियों की दलील देकर कोर्ट से जमानत देने का आग्रह करते रहे हैं. कई बीमारियों से ग्रस्त लालू प्रसाद का लगातार रिम्स (RIMS) और एम्स (AIIMS) में इलाज चलता रहा है.

Also Read: FodderScam : 10 लोगों को साढ़े तीन साल की जेल और 5 लाख रुपये जुर्माना, तो 6 को सात साल की सजा और 10 लाख जुर्माना
फिर जेल जायेंगे लालू यादव

आज चारा घोटाला मामले में दोषी करार दिये जाने के बाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को होटवार जेल भेज दिया जायेगा. हालांकि, उन्हें राहत भी मिली है. इसके तहत स्वास्थ्य जांच के बाद रिम्स भेजे जायेंगे. इस संबंध में जेल प्रशासन को आदेश दिया गया है. डोरंडा कोषागार से गबन मामले में सजा का ऐलान बाद में किया जायेगा. हर दिन 10-10 लोगों को सजा सुनायी जायेगी.

चारा घोटाला में ये लोग हुए बरी

स्पेशल सीबीआई कोर्ट में चारा घोटाला मामले की सुनवाई 21 फरवरी से फिर से शुरू होगी. हर दिन 10-10 लोगों को सजा सुनायी जायेगी. लालू यादव को दोषी करार कर दिया गया है, जबकि 24 लोगों को कोर्ट ने बरी कर दिया है. इसलिए लालू प्रसाद को जेल जाना होगा. अगर डॉक्टरों ने इलाज की जरूरत बतायी, तो उन्हें होटवार जेल की बजाय रिम्स में रखा जा सकता है. इस केस में जो लोग बरी किये गये हैं, उनके नाम इस प्रकार हैं-

  1. राजेंद्र पांडेय

  2. साकेत बिहारी लाल

  3. दीनानाथ सहाय

  4. राम सेवक

  5. ऐनल हक

  6. सनाउल हक

  7. मो हुसैन

  8. कलशमनी कश्यप

  9. बलदेव साहू

  10. रंजित सिन्हा

  11. अनिल सिन्हा

  12. अनिता प्रसाद

  13. रमावतार शर्मा

  14. चंचल सिन्हा

  15. रामशंकर सिंह

  16. बसंत सिन्हा

  17. क्रांति सिंह

  18. मधु मेहता

Also Read: लालू प्रसाद ने नीतीश कुमार के समाजवाद पर कसा तंज, जानिये नरेंद्र मोदी के लिए क्या मांगी दुआ
लालू प्रसाद का पूरा परिवार राजनीति में

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो अपने चुटीले अंदाज (lalu prasad yadav comedy) से लोगों का खूब मनोरंजन करते रहे हैं. उनके छोटे बेटे (lalu prasad yadav son) तेजस्वी यादव ने राजद की कमान संभाल रखी है और बिहार में नीतीश कुमार की सरकार को कड़ी चुनौती दे रहे हैं. लालू प्रसाद का पूरा परिवार (lalu prasad yadav family) राजनीति में सक्रिय है.

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version