22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Crime News : कई अपराधों में जेल में बंद गैंगस्टरों व उग्रवादियों की संलिप्तता, होगी जांच

राज्य के विभिन्न जेलों में बंद गैंगस्टर और उग्रवादियों को सहयोग करनेवाले जेलकर्मियों की भूमिका की जांच की जायेगी. वहीं, मोबाइल फाेन समेत अन्य संसाधन मुहैया करानेवाले की भी जांच होगी. यह आदेश डीजीपी अनुराग गुप्ता ने दिया है.

अमन तिवारी (रांची). राज्य के विभिन्न जेलों में बंद गैंगस्टर और उग्रवादियों को सहयोग करनेवाले जेलकर्मियों की भूमिका की जांच की जायेगी. वहीं, मोबाइल फाेन समेत अन्य संसाधन मुहैया करानेवाले की भी जांच होगी. यह आदेश डीजीपी अनुराग गुप्ता ने दिया है. ऐसे जेलकर्मियों को चिह्नित कर उनकी सूची तैयार की जायेगी, ताकि संबंधित जेल कर्मियों के खिलाफ जेल आइजी अनुशासनिक कार्रवाई कर सकें. इससे संबंधित रिपोर्ट भी जेल आइजी से मांगी गयी है. पुलिस अधिकारियों को भी ऐसे जेलकर्मियों की भूमिका की जांच करने का आदेश दिया गया है.

अनुसंधान के क्रम में उजागर हुए तथ्य

डीजीपी ने निर्देशानुसार वैसे सभी मामले जिसमें अनुसंधान के क्रम में यह बात प्रकाश में आयी है कि जेल में बंद गैंगस्टर और उग्रवादियों द्वारा किसी प्रकार की आपराधिक या उग्रवादी घटना को अंजाम दिया गया है, उनकी जांच होगी. ऐसे मामलों में जेल में बंद सभी अपराधियों और उग्रवादियों को चिह्नित कर उन्हें पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जायेगा और आगे की कार्रवाई की जायेगी. इन घटनाओं में शामिल अपराधियों व उग्रवादियों की मदद करनेवाले जेलकर्मियों को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी.

हाल के मामले, जिसमें जेल से इशारे पर गुर्गों ने दिया घटना को अंजाम

12 जनवरी 2025 : पलामू की शहर थाना की पुलिस ने सुजीत सिन्हा गैंग से जुड़े छह अपराधियों को गिरफ्तार किया. वे सुजीत सिन्हा के कहने पर क्रशर व्यवसायियों से रंगदारी मांगते हैं.

06 जनवरी 2025 : पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के गर्दा गांव में अपराधियों ने दो लोगों की हत्या कर दी. जबकि दो अन्य लोग गोली लगने से घायल हो गये. इस घटना में जेल में बंद गैंगस्टर विकास तिवारी का नाम सामने आया.

01 दिसंबर 2024 : कर्रा थाना क्षेत्र के चंदापारा रेलवे क्रॉसिंग के पास पीएलएफआइ के उग्रवादियों ने दो कंपनी की साइट पर हमला कर वाहनों में आग लगा दी. लेवी के लिए घटना को अंजाम दिया गया था. इस केस में जेल में बंद पीएलएफआइ के सुप्रीमो रहे दिनेश गोप का नाम सामने आया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें