जेलर नसीम खान का बयान दर्ज, मनी लाउंड्रिंग के गवाहों से संबंधित पूछा गया सवाल, आज जेल अधीक्षक से पूछताछ

साथ ही सभी पारिवारिक सदस्यों की आमदनी और उसके स्रोतों की जानकारी ली. इसके बाद मनी लाउंड्रिंग के गवाहों को जेल में मिल रही सुविधाओं के बारे में भी उनसे पूछताछ की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2023 9:25 AM

रांची : बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा (होटवार, रांची) के जेलर नसीम खान ने जेल से इडी के गवाहों और अफसरों के खिलाफ रची गयी साजिश के सिलसिले में अपना बयान दर्ज कराया. गुरुवार को जेल अधीक्षक हामिद अख्तर का बयान दर्ज किया जायेगा. इडी का समन मिलने पर जेलर नसीम खान निर्धारित समय पर हिनू स्थित इडी के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे. इडी के अधिकारियों ने पहले उनसे परिवार और निजी संपत्ति का ब्योरा मांगा.

साथ ही सभी पारिवारिक सदस्यों की आमदनी और उसके स्रोतों की जानकारी ली. इसके बाद मनी लाउंड्रिंग के गवाहों को जेल में मिल रही सुविधाओं के बारे में भी उनसे पूछताछ की गयी. वहीं, इडी के गवाहों और अफसरों के खिलाफ जेल में रची गयी साजिश के बारे में भी पूछताछ की गयी. जेलर ने सभी बिंदुओं पर अपना बयान दर्ज कराया. बयान दर्ज करने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया.

Also Read: हेड क्लर्क दानिश का ईडी अधिकारियों ने दर्ज किया बयान, पूछा गया ये सवाल, आज जेलर नसीम खान से पूछताछ

साथ ही भविष्य में पूछताछ के लिए इडी ऑफिस बुलाये जाने पर हाजिर होने का निर्देश दिया गया. उल्लेखनीय है कि इडी की टीम ने तीन नवंबर को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में छापा मारा था. छापामारी के दौरान इडी के गवाहों और अफसरों के खिलाफ साजिश रचने से जुड़े सबूत मिलने के बाद पूछताछ के लिए हेड क्लर्क, जेलर और अधीक्षक को समन भेजा गया था.

Next Article

Exit mobile version