जैन श्वेतांबर संघ ने मनायी महावीर जयंती

जैन श्वेतांबर श्री संघ ने उल्लास के साथ रविवार को भगवान महावीर की जयंती मनायी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 12:10 AM

रांची. जैन श्वेतांबर श्री संघ ने उल्लास के साथ रविवार को भगवान महावीर की जयंती मनायी. सुबह नौ बजे श्वेतांबर जैन मंदिर डोरंडा से भगवान महावीर की शोभायात्रा निकाली गयी. श्रद्धालुओं ने जगह-जगह अक्षत और नारियल अर्पण किये और भगवान का स्वागत किया. शोभायात्रा में गायक अक्षय सेठिया की अगुवाई में भजन मंडली ने भगवान महावीर के भजनों की धारा बहायी. इन भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे.

यहां से गुजरी शोभायात्रा

महावीर जयंती पर शोभायात्रा जैन मंदिर डोरंडा से निकाली गयी, जो एजी मोड़, हाइकोर्ट होते हुए वापस मंदिर पहुंची. इसमें काफी संख्या में महिलाओं, बच्चों और समाज के लोगों ने हिस्सा लिया. इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए, जिसमें भगवान महावीर के जन्मोत्सव की झलकियां दिखायी गयी. भगवान महावीर के संदेश को घेवरचंद नाहटा, अमरचंद बैगानी, उत्तम चोरडिया आदि ने सुनाये. महिलाओं और बच्चों ने नाट्य मंचन और नृत्य की प्रस्तुति दी. भगवान महावीर की जीवनी और आदर्शों के बारे में बताया. संतोष बैंगानी, सोनल नाहटा, प्रीति रामपुरिया, खुशबु दस्सानी, पूजा नाहटा, सोनू पारख, नेहा बैंगानी, भावना बैंगानी, दिशा बैंगानी, शालिनी बेगवानी, प्रीति बोथरा आदि ने गीत और मनमोहक नृत्य पेश किये. दोपहर दो बजे स्वामीवात्सल्य का कार्यक्रम हुआ. इसके बाद कार्यक्रम का समापन हुआ.

आयोजन में अध्यक्ष संपत लाल जी रामपुरिया, सुभाषचंद बोथरा, छोटेलाल चोरड़िया, पूनम चंद भंसाली, मूलचंद सुराणा, प्रकाशचंद नाहटा, नवीन रामपुरिया, विनय नाहटा, संजय कोठारी, बालवीर बोथरा, ललित सेठिया, पंकज बोहरा, मयंक बेगानी आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version