रांची. उम्मीद फाउंडेशन के तत्वावधान में पांच जनवरी को राज्य के 33 खेल सितारों को जयपाल सिंह मुंडा खेल पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा. आड्रे हाउस में आयोजित एक समारोह में खिलाड़ियों और उनके कोचों को सम्मानित किया जायेगा. गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में उम्मीद फाउंडेशन की कोर कमेटी ने पुरस्कृत होनेवाले खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की. इस बार कुल पांच श्रेणी में पुरस्कार दिये जायेंगे. इनमें जयपाल सिंह मुंडा खेल रत्न पुरस्कार, जयपाल सिंह खेल पुरस्कार, गुरु सिलवानुस डुंगडुंग पुरस्कार, गुरु द्रोणाचार्य अवॉर्ड, झारखंड खेल रत्न पुरस्कार आदि शामिल हैं. फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष रितेश उरांव ने बताया कि इन पुरस्कारों का उद्देश्य उन खिलाड़ियों को पहचान और प्रोत्साहन देना है, जिन्होंने विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में झारखंड का नाम रोशन किया है. समारोह में सम्मानित किये जानेवाले प्रमुख खिलाड़ी दीपिका कुमारी, अंकिता भगत, ब्यूटी डुंगडुंग, संगीता कुमारी, बाबूलाल हेंब्रम, मनीष मुंडा, अभिषेक लकड़ा, आलोक लकड़ा, शीला कुमारी स्नेहा थापा हैं. इनके अलावा इनके कोचों को भी सम्मानित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है