Jharkhand News: रांची का जयपाल सिंह स्टेडियम कब तक बनकर हो जायेगा तैयार, ये होंगे खास आकर्षण
Jharkhand News: रांची के प्रसिद्ध जयपाल सिंह स्टेडियम की सूरत बदलने वाली है. इसे मिनी फुटबॉल मैदान के रूप में विकसित किया जा रहा है. इसका काम तेजी से चल रहा है. स्टेडियम बचाओ संघर्ष समिति के दीपक की मानें, तो जून तक यह पूरी तरह तैयार हो जायेगा.
Jharkhand News: रांची के खेल प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है. साल 1928 में ओलिंपिक में भारत को गोल्ड मेडल दिलानेवाली हॉकी टीम के कप्तान मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की याद में झारखंड की राजधानी रांची के बीचोबीच में बने जयपाल सिंह स्टेडियम की सूरत जल्द बदलने वाली है. स्टेडियम के कायाकल्प के लिए जोर-शोर से काम किया जा रहा है. इस स्टेडियम को ‘मिनी फुटबॉल’ मैदान का रूप दिया जा रहा है. इस पर 4.50 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
जून तक तैयार हो जायेगा स्टेडियम
आप खेल प्रेमी हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. रांची के प्रसिद्ध जयपाल सिंह स्टेडियम की सूरत बदलने वाली है. इसे मिनी फुटबॉल मैदान के रूप में विकसित किया जा रहा है. इसका काम तेजी से चल रहा है. इसके लिए स्टेडियम को पूरी तरह समतल कर दिया गया है. संभवत: होली के बाद यहां घास लगाने का काम शुरू कर दिया जायेगा. स्टेडियम बचाओ संघर्ष समिति के दीपक की मानें, तो जून तक यह स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो जायेगा.
Also Read: झारखंड के देवघर एयरपोर्ट से कब शुरू हो रही हवाई सेवा, इंडिगो व स्पाइसजेट को उड़ान के लिए मिली हरी झंडी
ये होंगे मुख्य आकर्षण
स्टेडियम में जयपाल सिंह की आदमकद प्रतिमा लगेगी. लॉन टेनिस और बास्केटबॉल कोर्ट भी बनेंगे. दर्शकों के लिए दो गैलरी का निर्माण होगा. बच्चों के खेलने के लिए चिल्ड्रन पार्क व फाउंटेन बनेंगे. मॉर्निंग वॉकर्स के लिए पाथवे का निर्माण होगा. खिलाड़ियों के लिए चेंजिंग रूम की व्यवस्था होगी.
Posted By : Guru Swarup Mishra