15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में चल रही जल जीवन मिशन योजना की होगी जांच, केंद्र ने दिया है निर्देश, जानें क्या है इसकी बड़ी वजह

झारखंड में चल रही जल जीवन मिशन योजनाओं के गुणवत्ता की जांच थर्ड पार्टी एजेंसी करेगी. एजेंसी का काम ये भी होगा कि वो कर्मियों के मानदेय पर भी नजर रखेगी. ऐसा इसलिए क्यों कि झारखंड की प्रगति काफी धीमी है. और राज्य के 59.23 लाख घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाना है.

रांची : जल जीवन मिशन के तहत राज्य में चल रही ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं की गुणवत्ता की जांच थर्ड पार्टी एजेंसी करेगी. एजेंसी पेयजलापूर्ति योजना में उपयोग होनेवाले उपकरणों, उसकी गुणवत्ता और सुरक्षा के उपाय समेत कार्य में लगे कर्मियों के मानदेय पर भी नजर रखेगी. केंद्र सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के निर्देश पर थर्ड पार्टी एजेंसी का चयन किया जा रहा है. इसे लेकर पेयजल स्वच्छता विभाग, सीडीओ के कार्यपालक अभियंता की ओर से निविदा निकाली गयी है.

आवेदन के लिए एक फरवरी अंतिम तिथि :

एजेंसी को आवेदन देने के लिए अंतिम तिथि एक फरवरी निर्धारित की गयी है. इसके तहत एजेंसी का चयन तीन वर्ष के लिए होना है. विभाग ने राज्य में चल रही ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजनाओं को नौ जोन में बांटा है. हर जोन में एक-एक थर्ड पार्टी एजेंसी विभाग की चल रही योजनाओं की गुणवत्ता देखेगी. साथ ही अपने सुपरविजन में गुणवत्ता सुनिश्चित करायेगी. एजेंसी सिंगल विलेज स्कीम व मल्टी विलेज स्कीम पर अपनी नजर रखेगी.

झारखंड की प्रगति काफी धीमी :

वर्ष 2024 तक झारखंड के सभी घरों में नल से जल पहुंचाने के लिए लगभग 18 हजार करोड़ की ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना पर काम होना है. इसके तहत झारखंड के 59.23 लाख घरों तक पाइपलाइन से शुद्ध पेयजल पहुंचाना है. अब तक झारखंड में सिर्फ 10.50 लाख घरों तक ही जल पहुंच पाया है. देश के अन्य राज्यों की तुलना में झारखंड की प्रगति काफी धीमी है.

2024 तक किस क्षेत्र में कितनी राशि का होगा कार्य

कार्यक्षेत्र जिला राशि (करोड़ रुपये में)

जोन-1 आदित्यपुर व जमशेदपुर 762.45

जोन-2 चाईबासा, चक्रधरपुर व सरायकेला 1549.62

जोन-3 धनबाद, चास, तेनुघाट व गिरिडीह 2327.14

जोन-4 हजारीबाग, चतरा, रामगढ़ व झुमरीतिलैया 2176.59

जोन-5 देवघर, मधुपुर, जामताड़ा व गोड्डा 2355.46

जोन-6 दुमका, पाकुड़ व साहिबगंज 3541.99

जोन-7 मेदिनीनगर, गढ़वा व लातेहार 3196.39

जोन-8 रांची व खूंटी 1291.75

जोन-9 गुमला, लोहरदगा व सिमडेगा 1250.08

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें