रांची. झारखंड राज्य जलसहिया कर्मचारी संघ के बैनर तले सोमवार को राज्यभर के जल सहिया का जुटान मोरहाबादी मैदान में हुआ. मोरहाबादी से जुलूस के शक्ल में सभी जल सहिया राजभवन के समीप पहुंचे. यहां पुलिस द्वारा रोकने पर जुलूस सभा में तब्दील हो गया. सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष एतवारी महतो ने कहा की विगत साढ़े चार साल से हम अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. लेकिन आश्वासन के अलावा अब तक हमें कुछ नहीं मिला है. इससे राज्य के सभी जलसहिया खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. ऐसे में अगर सरकार हमारी मांगों पर गंभीरता से कदम नहीं उठाती है, तो 17 जुलाई को राज्य के सभी विधायकों के आवास का घेराव किया जायेगा. मौके पर प्रदेश महामंत्री गायत्री देवी, ममता देवी, नीतू सिंह, राजेश कुशवाहा, सुधीर तिवारी, जरीना खातुन, मुन्नी बाई, सलियारा खातून, संध्या देवी, शीला देवी, कुंती देवी, रेखा देवी, विमला देवी आदि उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है