रांची. बूटी मोड़ के आगे झारखंड वार मेमोरियल कटिंग के पास बस व ऑटो का अवैध स्टैंड बन गया है. वहां के दुकानदारों व लोगों का कहना है कि डिवाइडर बना दिये जाने के कारण रोड ऐसे ही संकीर्ण हो गया है, उस पर बस व ऑटो स्टैंड के कारण वहां जाम लग रहा है. इससे अन्य वाहन चालकों को भी परेशानी होती है.
बनाया गया है अस्थायी बस स्टैंड
खादगढ़ा बस स्टैंड से हजारीबाग रोड में जाने वाली बसों को बूटी मोड़ आना मना हो गया है. अब उन बसों को टाटीसिलवे से रिंग रोड होते हुए नेवरी विकास जाना है. बावजूद बसें बूटी मोड़ पर आती हैं और यहां अस्थायी बस स्टैंड बना दिया गया है. वहां बस व ऑटो लगे होने के कारण बूटी मोड़ से पीतांबरा मार्केट तक रोड दिनभर जाम रहता है. पुलिस भी मूकदर्शक बन कर दिनभर देखती रहती है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि यातायात पुलिस बस एजेंट का साथ देती है, क्योंकि बस एजेंट उन्हें लाभ पहुंचाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है