रांची : झामुमो छोड़कर भाजपा में शामिल हुई जामा विधायक सीता सोरेन को Z श्रेणी की सुरक्षा मुहैरा करायी गयी है. केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से उन्हें ये सुविधा दी गयी है. बता दें कि इससे पहले सीता सोरेन को Y कैटेगिरी की सुरक्षा मुहैया करायी गयी थी. Z कैटेगिरी की सुरक्षा मिलने के बाद अब इन्हें कुल 33 जवान मिलेंगे. इसमें उनके आवास पर दस सशस्त्र सुरक्षा गार्ड के अलावा, 6 पीएसओ, 12 सशस्त्र स्कार्ट, 2 वाचर और 3 प्रशिक्षित चालक मिलेंगे.
झारखंड के 6 लोगों को मिली है Z प्लस श्रेणी की सुरक्षा
हाल ही में केंद्र ने झारखंड के 119 लोगों की सुरक्षा को लेकर एक समीक्षा बैठक की थी. इसमें राज्यपाल, मुख्यमंत्री, विधायक और तमाम सांसदों को मिलने वाले सुरक्षा को लेकर ऑडिट किया गया. बैठक के बाद राज्यपाल, झारखंड के सीएम समेत 6 लोगों को Z प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली थी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह बरहेट विधायक हेमंत सोरेन भी इस लिस्ट में शामिल हैं.
Also Read: झारखंड में ईडी की दबिश, पुलिस अधिकारी मीरा सिंह के ठिकानों पर पड़ा छापा
सीता सोरेन के अलावा किन किन लोगों को मिली है जेड श्रेणी की सुरक्षा
सीता सोरेन के अलावा झारखंड के कई लोगों को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गयी है. इसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के अलावा, झारखंड के मुख्य न्यायाधीश, मुख्य सचिव और डीजीपी को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गयी है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को पहली बार Y श्रेणी की सुरक्षा दी गयी.
वाई की श्रेणी में कल्पना सोरेन के अलावा क्रिकेटर एम एस धौनी भी
झारखंड के जिन लोगों को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गयी है उसमें पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के अलावा एम एस धौनी भी शामिल हैं. इसके अलावा मंत्री आलमगीर आलम, मिथलेश ठाकुर, सत्यानंद भोक्ता, बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख, बसंत सोरेन, बेबी देवी, केंद्रीय मंत्री सह सांसद अन्नपूर्णा देवी, सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो, सांसद सुदर्शन भगत समेत कई लोग शामिल हैं.