Half Marathon : जमशेदपुर में ‘रन फॉर फिटनेस, रन फॉर फन’ 24 नवंबर को

जमशेदपुर में ‘रन फॉर फिटनेस, रन फॉर फन’ 24 नवंबर को

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 7:46 PM

खेल संवाददाता, रांची ‘रन फॉर फिटनेस, रन फॉर फन’ की थीम पर टाटा स्टील जमशेदपुर हाफ मैराथन का नौवां संस्करण 24 नवंबर को होगा. इसकी कुल इनामी राशि 10 लाख रुपये होगी. विजेता को एक लाख रुपये मिलेंगे. हाफ मैरानथन के अलावा 5 और 10 किमी की दौड़ भी होगी. 2 किमी की परिवार-मैत्रीपूर्ण और गैर प्रतिस्पर्धी दौड़ ‘आनंद रन’ का भी आयोजन किया जायेगा. पिछले साल 2023 के रन-ओ-थॉन में 18 राज्यों से 5739 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. 24 नवंबर को होनेवाले मुख्य आयोजन से पहले 22 और 23 नवंबर को एक्स्पो का आयोजन भी होगा. सभी प्रतिभागियों को गुडी बैग, टी-शर्ट और रिफ्रेशमेंट बॉक्स प्रदान किये जायेंगे. ‘फिट फैमिली’ श्रेणी में (जहां एक परिवार में न्यूनतम चार सदस्य स्वयं, जीवनसाथी, बच्चे और माता-पिता शामिल हो) प्रतिभागियों को 10 प्रतिशत छूट मिलेगी. इसके अलावा, ‘फिट टुगेदर’ श्रेणी में, यदि किसी समूह में न्यूनतम 20 व्यक्ति (कॉर्पोरेट, क्लब, और संस्थानों से) शामिल होते हैं, तो उन्हें 15 प्रतिशत की छूट दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version