20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची एयरपोर्ट का घटेगा लोड, बाबाधाम से पहले इस शहर से शुरू होगी हवाई यात्रा, कोलकाता का किराया 1999 रुपये

यात्रियों को विमान सेवा उपलब्ध कराने वाली इंडियावन एयर ने भी जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से विमान सेवा की शुरुआत की पुष्टि की है. कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर पहले ही टिकट की बुकिंग शुरू कर दी थी. कंपनी की ओर से बताया गया कि 9 सीटर विमान यहां से उड़ान भरेंगे. भुवनेश्वर से सेवा का उद्घाटन होगा.

Jamshedpur Flight Service: झारखंड की राजधानी रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट का लोड कम होने वाला है. वर्ष 2023 में दो एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू होने वाली है. बाबा नगरी देवघर में बनकर तैयार एयरपोर्ट से 17 फरवरी से विमान सेवा शुरू हो जायेगी. लेकिन, इससे पहले झारखंड के एक और शहर को एयरपोर्ट की सौगात मिल गयी है. डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने जमशेदपुर से हवाई सेवा शुरू करने की अनुमति दे दी है.

31 जनवरी से ऑपरेशनल हो जायेगा जमशेदपुर का सोनारी एयरपोर्ट

जी हां, जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से भी विमान सेवा शुरू हो रही है. शुरू में ओड़िशा की राजधानी भुवनेश्वर और पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के लिए विमान उड़ान भरने लगेंगे. जमशदेपुर से 31 जनवरी 2023 से ही विमान सेवा शुरू हो रही है. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इसका उद्घाटन करेंगे. वह खतियानी जोहार यात्रा (Khatiyani Johar Yatra) के समापन के लिए मंगलवार (31 जनवरी 2023) को जमशेदपुर में रहेंगे.

कोलकाता के लिए 14 फरवरी तक डीजीसीए ने दी है उड़ान की अनुमति

बता दें कि कोलकाता के लिए 14 फरवरी तक और भुवनेश्वर के लिए 25 मार्च तक डीजीसीए ने उड़ान की अनुमति गयी है. यात्रियों को विमान सेवा उपलब्ध कराने वाली इंडियावन एयर (IndiaOne Air) ने भी जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट (Sonari Airport Jamshedpur) से विमान सेवा की शुरुआत की पुष्टि की है. कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर पहले ही टिकट की बुकिंग शुरू कर दी थी. कंपनी की ओर से बताया गया कि 9 सीटर विमान यहां से उड़ान भरेंगे. भुवनेश्वर से सेवा का उद्घाटन होगा.

Also Read: जमशेदपुर से जल्द शुरू होगी विमान सेवा, एयरपोर्ट से सटे G+2 बिल्डिंग की छत पर लगानी होगी लालबत्ती
एक घंटा 50 मिनट में टाटा से भुवनेश्वर, एक घंटा 05 मिनट में कोलकाता

कंपनी की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक, ओड़िशा की राजधानी भुवनेश्वर स्थित एयरपोर्ट से विमान सुबह 9 बजे उड़ान भरेगा और करीब दो घंटे बाद सुबह 10:50 बजे जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट पर लैंड करेगा. सोनारी एयरपोर्ट से कोलकाता जाने वाला विमान सुबह 11:30 बजे उड़ान भरेगा और दोपहर 12:35 बजे कोलकाता पहुंच जायेगा. काेलकाता से दोपहर 13:25 बजे उड़ान भरकर विमान दोपहर 14:30 बजे जमशेदपुर पहुंच जायेगा.

31 जनवरी के लिए तय हुआ है विशेष शेड्यूल

कंपनी की ओर से बताया गया है कि जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से दोपहर 15:10 बजे उड़ान भरने वाला विमान शाम 5:00 बजे आपको भुवनेश्वर पहुंचा देगा. बता दें कि विमान का यह शेड्यूल सिर्फ 31 जनवरी 2023 के लिए है. बताया गया है कि झारखंड के मुख्यमंत्री उस दिन जमशेदपुर में रहेंगे. इसलिए विमानों के समय में बदलाव किया गया है.

Also Read: जमशेदपुर : सोनारी एयरपोर्ट के पश्चिम की बिल्डिंग लैंडिंग में बाधा, 4.32 फीट तोड़ी जाये
हवाई जहाज से मात्र 1999 रुपये में जा सकेंगे जमशेदपुर से कोलकाता

इंडियावन एयर (Indiaone Air) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीइओ) अरुण कुमार सिंह का दावा है कि बेहद कम किराये में कंपनी लोगों को हवाई जहाज से यात्रा करने का मौका दे रही है. जमशेदपुर से कोलकाता का किराया मात्र 1999 रुपये रखा गया है. वहीं, भुवनेश्वर जाना है तो इसके लिए सिर्फ 2999 रुपये का भुगतान करना होगा. यह शुल्क 14 फरवरी तक ही मान्य होगा. यात्री indiaone.paxlinks.com पर लॉगिन कर टिकट की ऑनलाइन बुकिंग करवा सकेंगे.

Also Read: Jharkhand News: देवघर एयरपोर्ट को DVOR की सौगात, कोहरे में भी बाधित नहीं होंगी विमान सेवाएं
कोलकाता और भुवनेश्वर के लिए उड़ान का समय

  • भुवनेश्वर से जमशेदपुर – सुबह 6:30 – 7:50 बजे

  • जमशेदपुर से कोलकाता : सुबह 8:15 – 9:20 बजे

  • कोलकाता से जमशेदपुर : सुबह 10:10 – 11:15 बजे

  • जमशेदपुर से भुवनेश्वर : दोपहर 12:45 – 14:05 बजे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें