18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर की विधि रावल फरवरी में सब जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में करेंगी शिरकत, मिला प्रोत्साहन

Jharkhand News, Jamshedpur News, जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम) : झारखंड राज्य स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 100 मीटर एवं 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक विजेता विधि रावल फरवरी, 2021 में सब जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शिरकत करेंगी. बीते 21 दिसंबर, 2020 को रांची के खेलगांव, होटवार में आयोजित राज्य स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में विधि रावल ने शिरकत किया और दो प्रतिस्पर्धाओं में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया. विधि रावल ने 12.50 सेकेंड में 100 मीटर और 26.85 सेकेंड में 200 मीटर की दौड़ पूरा करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

Jharkhand News, Jamshedpur News, जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम) : झारखंड राज्य स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 100 मीटर एवं 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक विजेता विधि रावल फरवरी, 2021 में सब जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शिरकत करेंगी. बीते 21 दिसंबर, 2020 को रांची के खेलगांव, होटवार में आयोजित राज्य स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में विधि रावल ने शिरकत किया और दो प्रतिस्पर्धाओं में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया. विधि रावल ने 12.50 सेकेंड में 100 मीटर और 26.85 सेकेंड में 200 मीटर की दौड़ पूरा करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

जमशेदपुर की उड़न परी विधि को भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं TSDPL यूनियन के डिप्टी प्रेसीडेंट दिनेश कुमार ने सम्मानित किया. गुरुवार को अपने आवासीय कार्यालय में शॉल एवं स्मृति चिह्न भेंट करने के साथ ही मिठाई खिलाकर युवा धावक विधि रावल का उत्साहवर्धन किया. विधि के पिता TSDPL के कर्मचारी हैं. अपने सहकर्मी की पुत्री के इस उपलब्धि पर भाजपा नेता को भी गर्व है. उन्होंने विधि को जमशेदपुर का गौरव बताया.

Also Read: New Year 2021 : झारखंड के कोनार डैम में विदेशी पक्षियों ने बढ़ायी खूबसूरती, सुरक्षा को लेकर जुटा वन विभाग

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं TSDPL यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट दिनेश कुमार ने जमशेदपुर की नयी उड़न परी विधि रावल की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए उन्हें प्रोत्साहन दिया. पूर्व में भी विधि रावल ने राज्य एवं देश के विभिन्न हिस्सों में एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शिरकत करते हुए गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किया है.

दिनेश कुमार ने बताया कि विधि रावल फरवरी 2021 में गुवाहाटी में होने वाली सब जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर सहित पूरे प्रदेश को उड़न परी विधि से काफी उम्मीदें हैं. इसके लिए हर संभव सहयोग का वादा किया. विधि के अभिनंदन कार्यक्रम के दौरान TSDPL कंपनी के कर्मचारी श्रीनू राव और कॉन्ट्रैक्टर कर्मचारी जी श्रीनवास राव विशेष रूप से उपस्थित थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें