Loading election data...

जामताड़ा नाव हादसा: बराकर नदी से निकले 7 शव, इतने लोगों की तलाश अब तक जारी

जामताड़ा के बराकर नदी में हुए नाव हादसे में कल 7 शव बरामद हुए, 6 लोगों की तलाश अब तक जारी है. हालांकि एनडीआरएफ टीम का रेस्कयू अब तक जारी है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 28, 2022 8:29 AM

रांची : जामताड़ा में हुए नाव हादसे में रविवार को सात शव नदी से निकाले गये. छह और की तलाश एनडीआरएफ की टीम कर रही है. लापता छह लोगों की खोजबीन अभी भी जारी है. रविवार को निकाले गये सात शव में एक ही परिवार के पति-पत्नी, पुत्र व पुत्री भी शामिल है.

इससे पहले शनिवार को एक महिला का शव बरामद किया गया था. बता दें कि गुरुवार की शाम को वीरगांव-श्यामपुर के समीप बराकर नदी में नाव हादसा हुआ था. एनडीआरएफ की टीम व ग्रामीण लापता लोगों को खोजने में जुटी हुई है.

अब तक आठ के शव बरामद :

रविवार को निकाले गये शवों की पहचान पंजनिया के विनोद मोहली, करमाटांड़ देवडीह के तनवीर आलम, वृंदावनी प बंगाल के हलीमा खातून (लापता मोफिज के साली), मेंझिया मोमिन टोला के अबुल अंसारी, उनकी पत्नी जुबैदा बीबी, गुलअसफा खातून (बेटी) व अशरफ अंसारी (पुत्र) शामिल हैं. सभी शवों को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.

बराकर नाव हादसे में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

काफी तेजी से रेस्क्यू किया जा रहा है. अब तक आठ शव बरामद करने में सफल हुए हैं. जल्द ही सभी शवों को बरामद कर लिया जायेगा़

संजय पांडेय, एसडीओ

Posted By: Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version