मास्क पहनने को लेकर जामताड़ा विधायक की सलाह, बोले- हमेशा ना करें उपयोग, तीसरी लहर से डरने की जरूरत नहीं

jharkhand news: जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने मास्क पहनने को लेकर लोगों को सलाह देकर चर्चा में आ गये हैं. कहा कि लोग लंबे समय तक मास्क का उपयोग नहीं करें. सिर्फ भीड़-भाड़वाले जगहों पर ही इसका उपयोग करें. वहीं, कोरोना की तीसरी लहर से लोगों को डरने की सलाह नहीं दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2022 7:02 PM

Jharkhand news: झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में हर दिन तेजी आ रही है. राज्य के दो मंत्री बन्ना गुप्ता और मिथिलेश ठाकुर इसकी चपेट में आकर होम आइसोलेशन में हैं. इसके बावजूद जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी मास्क पहनने को लेकर अलग ही तर्क दे रहे हैं. कहते हैं लाेग लंबे समय तक मास्क पहनने से बचें. सिर्फ भीड़-भाड़ वाले जगहों पर ही मास्क का उपयोग करेें. इसके अलावा कोरोना की तीसरी लहर से लोगों को नहीं डरने की सलाह दे रहे हैं.

जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी अपने बयानबाजी से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. इस बार मास्क पहनने पर अपनी राय दी है. कहते हैं MBBS डॉक्टर होने के नाते कहता हूं कि लंबे समय तक लोगों को मास्क का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. सिर्फ भीड़-भाड़ वाली जगहों पर ही लोगों को मास्क पहनना चाहिए.

पत्रकारों के सवाल पर जामताड़ा विधायक कहते हैं कि अपने पास खुद मास्क रखता हूं, लेकिन लंबे समय तक मास्क किसी को नहीं पहनना चाहिए. कहते हैं मास्क पहनने के बाद खुद के छोड़े गये कार्बन डाइऑक्साइड को दोबारा ले रहें, ये सही नहीं है.

Also Read: Republic Day 2022: कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच कैसे मनेगा गणतंत्र दिवस, किन्हें नहीं मिलेगी एंट्री

इसके अलावा जामताड़ा विधायक डॉ अंसारी ने कोरोना की तीसरी लहर से लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. इन्होंने ट्रू नेट टेस्ट पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि ट्रू नेट की जांच पर विश्वास नहीं किया जा सकता है. सिर्फ RT-PCR टेस्ट पर ही विश्वास किया जा सकता है.

विधायक डॉ अंसारी कहते हैं कि वर्तमान में लोगों को आ रहे लक्षण से डरने की जरूरत नहीं है. दो-तीन दिन में ठीक हो रहे हैं. अगर किसी को बुखार है तो पारासिटामोल और एंटीबायोटिक खायें. ठीक हो जायेंगे. कहते हैं कि बचाने वाला ही अगर घर में रहे तो कैसे चलेगा. डॉक्टर होने के नाते जहां लोगों को बचाने में जुटा हूं, वहीं विधायक होने के नाते लोगों की समस्याओं का समाधान भी कर रहा हूं. साथ ही जुल्म करने वाले लोगों को बाज आने की चेतावनी भी दे रहे हैं.

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version