जनशताब्दी का फेरा आज से, रांची रेलवे स्टेशन पर खुलेंगे खाने-पीने के स्टॉल
देश के विभिन्न शहरों से सोमवार को 200 ट्रेनें खुलेंगी. सभी रेलवे जोन के साथ रांची रेल मंडल ने भी इसकी तैयारी कर ली है.
रांची : देश के विभिन्न शहरों से सोमवार को 200 ट्रेनें खुलेंगी. सभी रेलवे जोन के साथ रांची रेल मंडल ने भी इसकी तैयारी कर ली है. हालांकि, रांची रेल मंडल को इन ट्रेनों में से कोई भी ट्रेन नहीं मिली है. इधर, पटना से जनशताब्दी एक्सप्रेस रांची पहुंचेगी और वापस यात्रियों को लेकर पटना जायेगी. रेलवे अधिकारी ने बताया कि यात्रियों को ट्रेन रवाना होने से डेढ़ घंटा पहले आना होगा. टिकट की जांच की जायेगी.
वैध टिकटवाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ट्रेन में प्रवेश करने दिया जायेगा. वहीं, लॉकडाउन के दौरान बंद चल रहे स्टॉल भी खुलेंगे. यात्रियों को विभिन्न स्टॉल में नाश्ता, चाय-कॉफी और भोजन के अलावा अन्य सामान भी मिलेंगे. 2:25 के बजाय 3:25 बजे जायेगी ट्रेनरांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस निर्धारित समय 2:25 बजे के बजाय दोपहर 3:25 बजे रवाना होगी.
रेल यात्रियों के लिए दिशा निर्देश :
-
यात्रियों को ट्रेन के रवाना
होनेसे 90 मिनट पहले रेलवे स्टेशन पर पहुंच जाना होगा. -
रांची रेलवे स्टेशन से यात्रा करनेवाले केवल मुख्य प्रवेश द्वार से ही प्रवेश कर सकेंगे.
-
यात्रियों को गंतव्य स्टेशन पर उस राज्य के स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करना होगा.
-
यात्रियों के पास स्टेशन पर आने और जाने के लिए कन्फर्म टिकट होना आवश्यक है.
-
यात्री खान-पान का प्रबंध स्वयं करेंगे, ट्रेन में चादर, कंबल या पर्दे नहीं दिये जायेंगे.
-
सभी यात्रियों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना होगा और उसका उपयोग करना होगा.
-
मास्क पहनना जरूरी होगा, ट्रेनों में और स्टेशनों पर सामाजिक दूरी का पालन करना होगा
यह परिवर्तित समय सारिणी एक सप्ताह के लिए लागू रहेगी. ट्रेन मुरी स्टेशन 4:31 बजे पहुंचेगी व प्रस्थान 4:33 बजे, बोकारो शाम 5:35 बजे पहुंचेगी व प्रस्थान 5:40 बजे करेगी. ट्रेन के समय में परिवर्तन इसलिए किया गया है ताकि पटना से आने के बाद ट्रेन को यार्ड में सेनिटाइज किया जा सके. टिकट के लिए रांची रेल मंडल में चार टिकट काउंटर खोले गये हैं. इनमें रांची रेलवे स्टेशन में दो, हटिया में एक और मुरी में एक टिकट आरक्षण काउंटर खोला गया है.
Posted by Pritish Sahay